पति पर दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर थाना अंतर्गत ग्राम समरकोईनी मे दहेज के लिये अपनी पत्नी को जानवरो की तरह पीटने वाले एक आरोपी पति के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। महिला राखी पति अरूण सिहं परस्ते 28 ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका पतिअरूण सिंह पिता स्व. राममिलावन दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पति के विरूद्ध दहेज एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
युवक के साथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परासी मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की कमला पिता बाबूलाल जयसवाल 41 साल निवासी परासी अपने खेत मे काम कर रहा था तभी नीरज पिता शंकरलाल जयसवाल ग्राम परासी वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 452, 506 का अपराध दर्ज किया है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम छोटी बेल्दी मे गत दिवस एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक दशरथ पिता स्व.प्यारेलाल विश्वकर्मा 56 साल निवासी छोटी बेल्दी के सांथ स्थानीय निवासी नरेंद्र जायसवाल द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।