पाली मे 4 तथा नौरोजाबाद मे 1 की जांच रिपोर्ट निकली पॉजिटिव
उमरिया। जिले मे कल एक सांथ 5 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं। इनमे पाली शहर के पति-पत्नि सहित 4 लोग तथा 1 नौरोजाबाद की महिला शामिल है। इन्हे मिला कर अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 89 पर जा पहुंचा है। कोविड-19 के जिला समन्वयक डा. संदीप सिंह और प्रभारी अनिल सिंह ने बताया है कि ये सभी मरीज पूर्व मे पाये गये पॉजिटिव के संपर्की हैं। रिपोर्ट आने के बाद उन्हे कोविड केयर सेंटर मे आईसोलेटेड किया गया है। इसी के सांथ कल एक व्यक्ति को कोरोना से निजात मिलने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। जानकारी के अनुसार कोविड महामारी से अब तक 51 लोग स्वस्थ्य हो कर अपने घरों को लौट चुके हैं जबकि 36 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं इस बीमारी से जिले मे दो लोगों की मौत हुई है।