पत्नी की हत्या के बाद सिर धड़ से अलग कर जंगल मे फेका
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। शहडोल जिले के अंतिम छोर देवलौन्द थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां एक पति ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर सिर धड़ से अलग कर जंगल मे फेक कर फरार ही गया। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची देवलौन्द पुलिस पड़ताल करते हुए हत्यारे पति की तलाश में जुट गई है। देवलौन्द थाना क्षेत्र के करौंदिया निवासी राम किशोर पटेल अपनी पत्नी सरस्वती पटेल के साथ १२ नवम्बर को पास के ही जंगल में लकड़ी काटने गया था, जहां से दोनो उस रात वपास नही लौटने पर परिजनों ने देवलौन्द थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान जंगल मे महिला की हत्या कर शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दरअसल पति राम किशोर पटेल मजदूरी करने बाहर गया था। एक साल बाद दीपावली में घर वपास आया। राम किशोर अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह करता था, जिसके चलते वह नफरत करने लगा था। शायद यही कारण है कि वह पत्नी को लकड़ी लेने के लिए जंगल ले गया, जहां उसने अपनी पत्नी के सर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी, और उसका सर धड़ से अलग कर जंगल मे कुछ दूर पर फेके कर घर वापस लौट आयां और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ ३०२,२०१ के तहत मामला कायम कर उसकी पड़ताल में जुट गई है। वही इस मामले में देवलौन्द थाना प्राभारी कली राम परते का कहना है कि पति ने पत्नी की हत्या कर फरार ही गया है। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है। मामले के जांच चल रही, जल्द ही की गिरफ्तारी हो जाएगी।
संदिग्ध अवस्था मे मिला 4 दिन से लापता नाबालिग छात्रा का शव
बांधवभूमि, शहडोल
जैतपुर थाना क्षेत्र के दरसिला चौकी अन्तर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है । जहां ४ दिन से लापता एक किशोरी की संदिग्ध अवस्था मे खेत के कुए में अर्धनग्न शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, संदिग्ध अवस्था मे नाबालिग छात्रा का शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर किया है। वही मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुची जैतपुर व दरसिला पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। नाबालिग के शव मिलने के मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जैतपुर थाना क्षेत्र के दरसिला चौकी अन्तर्गत एक १४ वर्षीय नाबालिग छात्रा १३ नवम्बर से लापता हो गई थी, जिसके लापता होने की परिजनों ने दरसिला चौकी में सूचना दी थी, परिजनों के सूचना पर पुलिस ने गुमसुदगी का मामला कायम कर नाबालिग की पड़ताल में जुट गई थी, इसी बीच १६ नवम्बर को मवेशी चरा रहे चरवाहे ने खेत में स्थित इंदारा ( कुआ) में लापता नाबालिग का संदिग्ध अवस्था मे अर्धनग्न शव पानी मे तैरता हुआ शव देखने की सूचना दी, मामले की जानकारी लगते है परिजन मौके पर पहुच लापता नाबालिग के रूप में पहचान किया, परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कुछ लोगो पर आशंका जाहिर की है। वही मामले की जानकारी लगते ही जैतपुर व दरसिला पुलिस मौके पर पहुच मामले की पड़ताल कर रही है। नाबालिग के शव मिलने के मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही इस मामले में एस डी ओपी धनपुरी अभिनव मिश्रा का कहना है की लापता बच्ची का शव मिला है। मामले की पड़ताल की जा रही है। पीएम रिपोर्ट के बाद बहोत सी चीजें स्पष्ट हो जाएगी ।