पटाखे कम जलायें, खरीदें स्वदेशी सामग्री
कलेक्टर, एसपी ने नागरिकों को दी दीपावली पर्व की शुभकामनायें
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने नागरिकों को पांच दिवसीय प्रकाश पर्व धनतेरस, रूप चौदस, दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज की शुभकामनायेंं प्रेषित की है। वरिष्ठ अधिकारियों ने लोगों से स्थानीय कारीगरों, महिला स्व सहायता समूहों तथा कुम्हारों द्वारा निर्मित वस्तुओं का अधिकाधिक उपयोग करने की अपील की है। उन्होने बताया कि गोवर्धन पूजा के अवसर पर कुमुर्दु एवं कौडिया मे संचालित गौशालाओं मे गौवंश के पूजन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जहां इच्छुक व्यक्ति गौवंश के श्रृंगार, भोजन व्यवस्था आदि के लिए सामग्री या दान कर सकते हैं। जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि त्यौहारों के अवसर पर पटाखों का उपयोग कम से कम करें या बिल्कुल ही नही करें। इससे जहां पर्यावरण एवं प्रदूषण से बचाव हो सकेगा वहीं पटाखों से होने वाली आकस्मिक दुर्घटनाओ से भी बचा जा सकेगा। सांथ ही प्रशासन ने जिलेवासियों से त्यौहार के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मास्क का उपयोग तथा सामाजिक दूरी बनाये रखनें, साबुन एवं पानी से हाथ धोने आदि उपाय करने का भी आग्रह किया है।
पटाखे कम जलायें, खरीदें स्वदेशी सामग्री
Advertisements
Advertisements