पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 4 की मौत

शामली में अचार बनाने के नाम पर लीज पर ली थी जमीन, पटाखे बनाते समय विस्फोट, 4 गंभीर घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली के कस्बा कैराना में अवैध पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे धमाका हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 4 गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के वक्त फैक्ट्री में 12 मजदूर काम कर रहे थे। शामली एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि कुछ मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। उनका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। दीपावली त्योहार के लिए भारी मात्रा में विस्फोटक सामान लाकर फैक्ट्री में पटाखे बनाए जा रहे थे।
यह फैक्ट्री कैराना कोतवाली क्षेत्र के बाईपास के पास जंगल में चल रही है। जानकारी के मुताबिक, पानीपत के रहने वाले राशिद ने यह जमीन अचार बनाने के लिए लीज पर ली है। यहां फैक्ट्री में काम लगभग 15 दिन पहले ही शुरू हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर 12 मजदूर काम कर रहे थे। जहां एक दम से धमाका हुआ और पूरी फैक्ट्री भरभरा कर गिर गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। अभी तक 4 मौतों की पुष्टि की गई है।
अचार फैक्ट्री के नाम पर बनाया जा रहा था पटाखा
कैराना के मोहल्ला आलकला निवासी इकबाल की आचार की फैक्टरी कई सालों से बंद पड़ी थी। बताया गया कि उसने करीब डेढ़ महीने पहले ही राशिद नाम के व्यक्ति को फैक्टरी किराए पर दी थी। फैक्टरी में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था।
पटाखा फैक्ट्री के लाइसेंस की जांच हो रही है
बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री लगाने वाले राशिद के पास लाइसेंस था या नहीं इसकी जांच की जा रही है। वहीं, अधिकारियों के मुताबिक, राशिद अभी फरार है। जंगल में उसने एक बीघे में फैक्ट्री बनाई हुई है। डीएम जसजीत कौर, एसडीएम कैराना उद्भव त्रिपाठी और स्स्क्क अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिन मजदूरों की मौत हुई है उनकी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
विस्फोट का गाजियाबाद में भी दिखा असर
उधर, गाजियाबाद के फर्रुखनगर के टीला मोड़ इलाके में एसडीएम लोनी ने छापेमारी की। कई घरों से लाखों की कीमत के पटाखे किए गए जब्त। 4 ट्राली भरकर बरामदगी हुई है। बताया जा रहा है कि छापेमारी अभी जारी है। घरों में छिपाकर पटाखे रखे गए थे।
साल भर पहले हुआ था हादसा
शामली में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर कांधला इलाके में 31 जनवरी 2020 को एक फैक्ट्री में ऐसा ही विस्फोट हुआ था। जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। जिनकी शिनाख्त निर्मला देवी (35) पत्नी श्यामलाल, नरेसो देवी (40) पत्नी रामपाल, शैंकी (22) पुत्र राजेन्द्र, सरस्वती देवी (45) पत्नी वीरेंद्र, इंतजार (50) के रूप में हुई थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *