कमिश्नर शहडोल का एक और नवाचार
शहडोल । राजस्व विभाग के पटवारी राजस्व विभाग की रीढ़ है, पटवारियों का कार्य क्षेत्र काफी चुनौतीपूर्ण है। गाॅव में पटवारी की अच्छी सेवाओं का लाभ गाॅव के कृषको को सीधा मिलता है। पटवारी अपने दायित्वों का निर्वहन समर्पित होकर कर सकें, इसके लिए उन्हें कार्य क्षेत्र में बेहतर और सुखद वातावरण मुहैया कराना आवश्यक है। शहडोल संभाग के पटवारियों को कार्य क्षेत्र में सुखद और बेहतर वातावरण मुहैया कराने के उद्देश्य से कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा की पहल पर राजस्व सेवा अभियान के दौरान समस्त राजस्व अधिकारियों एवं मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी के स्वत्वों जैसे-समय पर वेतन भुगतान, समयमान, वेतनमान, भविष्य निधि से अंाशिक अहरण, छुट्टी आदि वैध स्वत्वों को समय पर भुगतान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कमिश्नर श्री शर्मा द्वारा इस संबंध में संभाग के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी करते हुए पटवारियों एवं मैदानी राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश दिए गए है। कमिश्नर ने कलेक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा है कि भू-राजस्व एवं राजस्व अधिकारियों के स्वत्वों एवं अन्य समस्याओं की निगरानी हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोड़ल अधिकारी नियुक्त किया जाएं। प्रत्येक जिले के नोड़ल अधिकारी अपनी रिपोर्ट समय सीमा में कलेक्टर को सौपेगें।
Advertisements
Advertisements