शहडोल। कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने अधिकारियों को चालू खरीफ सीजन की बोनी के लिए किसानों को समुचित खाद और बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। कमिश्नर ने उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग शहडोल को निर्देश दिए कि शहडोल में हरियल पक्षियों की अचानक मृत्यु किस कारणों से हुई इसकी तत्काल जांच कराई जाए।
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री शर्मा मंगलवार को कमिश्नर कार्यालय शहडोल में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। बैठक में संयुक्त संचालक कृषि जेएस पेन्द्राम ने बताया कि, शहडोल संभाग के सभी जिलों में समुचित मात्रा में यूरिया, डीएपी और बीज उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि खरीफ सीजन फसल की 25 प्रतिशत बुबाई हो चुकी है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि ऑगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को सभी संदर्भ सेवाएं मुहैया कराया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग की सभी ऑगनवाड़ी केन्द्र समय पर खुले तथा ऑगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की समुचित उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। बैठक में कमिश्नर ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि, कमल की खेती और सिंघाडा उत्पादन के लिए क्या कार्यवाही की गई इसके संबंध में समुचित जानकारी उपलब्ध कराई जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, बाणसागर में वाटरवेज प्रारंभ करने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में कमिश्नर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संचालित जल मिशन की प्रगति की जानकारी भी अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से ली। बैठक मंे संयुक्त विकास आयुक्त मगन सिंह कनेश, उपायुक्त राजस्व श्रीमती मनीषा पाण्डेय, अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग आरएस भील, संयुक्त संचालक कृषि जेएस पेन्द्राम, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन मकबूल खान, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री कण्डवाल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।
Advertisements
Advertisements