पकड़े गये वर्षो से फरार वारंटी
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू के निर्देशन, एएसपी एवं एसडीओपी के मार्गदर्शन मे थाना कोतवाली पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के 10, 7 एवं 4 साल पुराने प्रकरणो मे फरार 3 स्थाई वारंटियों को पाली एवं नौरोजाबाद से गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। गिरफ्तार वारंटियों मे कुंदन पासी पिता हरीचरण पासी निवासी वार्ड नंबर 15 दफाई पाली, अजय सिंह गोंड पिता रामजी गोंड निवासी बेहर्दे थाना नोरोजाबाद तथा देवलाल बैगा पिता सुखराम निवासी गिंजरी थाना पाली शामिल है। इस कार्यवाही मे थाना कोतवाली के उप निरीक्षक वेदप्रकाश सिंह, सउनि प्रभाकर सिंह, सत्यदेव यादव, बृजेश सिंह, आरक्षक नीलेश सिंह व सायबर सेल के संदीप सिंह आरक्षक नीलेश सिंह, प्रवेश चौधरी, रवि दीवान व थाना पाली से प्रआर दिनेश नामदेव व नरेन्द्र मार्को का विशेष योगदान था।