चंदिया स्थित रेलवे क्वार्टरों मे हुई थी वारदात, पुलिस ने किया खुलासा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की चंदिया पुलिस ने बीते दिनो रेलेवे क्वार्टरों से पिस्टल, कारतूस तथा जेवर चोरी मामले के आरोपियों को धर-दबोचा है। इनमे से मुख्य आरोपी का नाम सिरताज शाह उर्फ सोनू बदरहा पिता हनीफ शाह 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 10, मौहार टोला चंदिया है जबकि एक अन्य हेमंत मिश्र उर्फ रामू पंडित को चोरी की अंगूठी खरीदने के कारण आरोपी बनाया गया है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया है कि गत सप्ताह अज्ञात बदमाशों द्वारा चंदिया मे रेलवे गेट कीपर के पद पर कार्यरत पूर्व सैनिक अबुल कलाम मंडल पिता हाजी सफातुल्लाह 58 के विभागीय आवास मे घुस कर लाइसेंसी पिस्टल एवं उसके 127 कारतूस चोरी कर लिये गये थे। सुबह इसकी जानकारी लगने पर पूर्व सैनिक ने कई जगह असलहा तलाश किया परंतु उसका कहीं पता नही चला। जिस पर 31 अक्टूबर घटना की सूचना चंदिया थाने मे दी गई। इसी बीच 1 नवंबर को रेलवे कालोनी मे ही ट्रेक मेंटेनर शिवजी राम के क्वार्टर से एक नग सोने की अंगूठी और मोबाइल पार कर दिया गया। इन दोनो मामलो मे पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत पृथक-पृथक अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।
पूछताछ मे स्वीकार किया जुर्म
दोनो मामलों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्परतापूर्वक तफ्तीश शुरू की। कई बदमाशों और संदेहियों से सघन पूंछताछ की गई। इसी दौरान सिरताज शाह उर्फ सोनू बदरहा ने दोनो घरों मे चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने उसके पास से 7.65 एमएम पिस्टल तथा 127 नग कारतूस, एक मोबाइल एवं एक सोने का लाकेट जप्त किया गया। जबकि एक सोने की अंगूठी अस्पताल चौक मे पान का ठेला लगाने वाले हेमंत मिश्र उर्फ रामू पंडित को बेंचना बताया। पुलिस ने आरोपी हेमंत मिश्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से सोने की अंगूठी भी बरामद कर ली।
48 घंटे मे किया पर्दाफाश
पुलिस द्वारा महज 48 घंटे मे मामले का खुलासा करने से पीडि़त पक्ष तथा स्थानीय नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। इस अहम कामयाबी मे थाना प्रभारी चंदिया अरूणा द्विवेदी, नितेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रामसेवक पटेल, विनोद सिंह, सतेंद्र गर्ग आदि अमले का सराहनीय योगदान था।
युवक ने घर मे लगाई फांसी
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5 मे गत दिवस एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। युवक का नाम रामबाबू पिता चतुर सिंह 30 बताया गया है, जिसने सुबह करीब 7 बजे इस घटना को अंजाम दिया। मामले की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया तथा आवश्यक कार्यवाही शुरू की। बताया गया है कि मृतक ने नशे की हालत मे यह कदम उठाया है। पीएम के उपरांत युवक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस प्रकरण मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।