पकड़ा गया नकली बीज का कारोबारी

पकड़ा गया नकली बीज का कारोबारी
कृषि विभाग के दस्ते ने की कार्यवाही, मौके से 9.3 क्विंटल बीज बरामद
उमरिया। कृषि विभाग ने किसानो को नकली बीज बेंचने वाले कारोबारी पर कार्यवाही कर उसके कब्जे से 9.3 क्विंटल अमानक सामग्री बरामद की है। बताया गया है कि चंदिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बांका मे हिमांशु गुप्ता द्वारा नकली बीच बेंचे जाने की सूचना प्राप्त होने के बाद उप संचालक कृषि खिलावन डेहरिया द्वारा विभागीय टीम गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये। टीम द्वारा तत्परतापूर्वक दबिश देकर मौके से बड़ी मात्रा मे अमानक बीज जब्त किया गया। डीडीए श्री डेहरिया ने बताया है कि कार्यवाही के बाद प्रकरण बना कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
जिले मे पर्याप्त खाद
उप संचालक कृषि खिलावन डेहरिया ने बताया कि खरीफ के सीजन को देखते हुए विभाग द्वारा पर्याप्त खाद का इंतजाम किया गया है ताकि किसानो को भटकना न पड़े। जानकारी के अनुसार फिलहाल जिले मे डीएपी और यूरिया उपलब्ध है। हलांकि सिंगल सुपर फास्फेट अभी नहीं पहुंच सकी है। जिसके कुछ ही दिनो मे आने की बात कही जा रही है।
38 सोसायटियों मे बीज उपलब्ध
इसके अलावा धान का बीज जिले के तीनो ब्लाकों की 38 सोसायटियों मे भेज दिया गया है। विभागीय सूत्रों ने बताया कि बीज का पहला 881 क्विंटल का लाट आया था। इसके अलावा 447 क्विंटल बीज जल्दी ही प्राप्त होने को है। कृषि विभाग के ब्लाक कार्यालय करकेली मे 225 क्विंटल, ब्लॉक कार्यालय पाली मे 100 क्विंटल तथा ब्लॉक कार्यालय मानपुर मे 122 क्विंटल बीज स्टॉक करवाया गया है जो नगद मे किसानो को बिक्री किया जायेगा।
खाद-बीज की कमी नहीं
जिले मे खाद-बीज का पर्याप्त स्टॉक है, अभी तक कोई कमी नहीं हुई है। विभागीय अधिकारी उपलब्धता और खपत पर नजर रख रहे हैं। किसानो द्वारा उठाव करते ही तत्काल अतिरिक्त खाद-बीज की व्यवस्था की जायेगी।
खिलावन डेहरिया
उप संचालक कृषि, उमरिया

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *