बांधवभूमि, उमरिया
देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर आरसी स्कूल विद्यालय प्रागण मे सोमवार को भव्य बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती ईला तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, सेवानिवृत्त कमिश्नर डॉ. नवीन तिवारी, धनुषधारी सिंह, संतोष गुप्ता, दीपनारायण सोनी तथा बीआरसी करकेली विनय चतुर्वेदी की गरिमामयी उपस्थिति मे मां सरस्वती एवं पं. नेहरू की तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को भव्यता से सजाया गया था। बाल मेले मे छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजनो के स्टाल लगाये गये थे। अतिथियों ने उनका स्वाद लेकर कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इन स्टालों मे मनोरंजन की भी व्यवस्था थी, जिनमे प्रतिभागी बन लोगों ने इनाम अर्जित किए। बाल मेले के सफ लतापूर्ण आयेाजन मे विद्यालय के कर्मठ, दूरदर्शी एवं सुयोग्य शिक्षकों की टीम वर्क का योगदान था, जिसने इसे अविस्मरणीय बना दिया। विद्यालय के प्रबंधक विश्वजीत पाण्डेय ने समस्त आगंतुकों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के औपचारिक समापन की घोषणा की।
पं. नेहरू की जयंती पर आरसी मे बाल मेले का आयोजन
Advertisements
Advertisements