मानपुर। तहसील क्षेत्र के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम पिटौर मे पंप चोरी के आरोप मे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस सबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक शिवकुमार पिता सीताराम पाल निवासी पिटौर ने पुलिस मे शिकायत की थी कि सिचाई हेतु खेत मे लगाये गये उनके मोटर पंप अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर लिये गये हैं। जिस पर आरेापियों के खिलाफ धारा 379 का अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई। इसी दौरान आरोपी भगवानदास पिता रामचरण कोल, गुड्डा चौधरी एवं नीरज चौधरी पिता दादूराम चौधरी तीनो निवासी पडवार को पकड़ कर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होने मोटर पंप चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने भगवान दास की निशानदेही पर एक नग चोरीशुदा मोटर पंप तथा घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल, नीरज के पास से सीडी डीलक्स एवं गुड्डा के कब्जे से सीडी 100 मोटरसाइकिल जप्त कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। अन्य की तलाश जारी है।