पंद्रह दिन बाद मिला साहिल का शव
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम धनवाही मे डूबे किशोर का शव करीब 15 दिनो बाद अंतत: बरामद कर लिया गया है। बालक का शव घटना स्थल के करीब 200 मीटर आगे ही पाया गया। गौरतलब है कि गत 21 अगस्त को साहिल पिता ज्ञान सिंह निवासी धनवाही गांव के नरसरहा नाले मे मछली मारने गया था। इसी दौरान वह पानी के तेज बहाव मे बह गया। जिसके बाद से ही किशोर के परिजन तथा पुलिस और प्रशासन की टीमें उसकी तलाश मे जुटी हुई थी। लंबा समय बीत जाने के कारण साहिल का शव खराब हो गया है। पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया है।
जुआं खेलते पांच जुआड़ी गिरफ्तार
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्र.11 पाली मे अवैध रूप से जुआं खेलते पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्र.11 पाली मे जुआं फड़ संचालित हो रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वार्ड क्र.11 लल्ला कचेर के पास मे चल रहे जुआं फड़ पर छापामार कारवाई की गई। जिसमे अजय विश्कर्मा निवासी पाली सहित चार अन्य को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान पुलिस ने ताश के बावन परी सहित नगद 950 रूपये जप्त किया है। इस मामले मे पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध 13 जुआं एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
प्रौढ़ के साथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कछौहा मे एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस मोलईराम पिता स्व. रामप्रताप गुप्ता 52 निवासी ग्राम कठार के सांथ उदय गुप्ता, विमेलश गुप्ता दोनो निवासी कछौहां द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।