पुरी।देश के कई हिस्सों में चुनाव का माहौल है। इस बीच ओडिशा में पांच चरणों में बुधवार को शुरू हुए पंचायत चुनावों में हिंसा की खबर सामने आई हैं। हिंसक झड़पों में दर्जनों लोग घायल हो गए। साथ ही दो स्थानीय टीवी चैनलों के चार पत्रकारों पर चुनाव कवर करते समय हमला किया गया। चुनाव पांच चरणों में 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरी जिले के कृष्णप्रसाद ब्लॉक के अलंदा ग्राम पंचायत के तिछीनी गांव में मतदान के दौरान जमकर हिंसा हुई। इसमें कम से कम 40 लोग घायल हो गए, जिनमें से 17 की हालत गंभीर है। साथ ही इसी जिले के कनास प्रखंड के बदला ग्राम पंचायत के एक बूथ पर स्थानीय टीवी चैनलों के चार पत्रकारों पर कथित रूप से हमला किया गया।एक अन्य घटना में एक व्यक्ति ने पुरी जिले के ब्रह्मगिरी ब्लॉक के चापमानिक ग्रामपंचायत के काशीझरिया गांव में एक बूथ से मतपेटी उठाई और उसे परिसर की दीवार पर दे मारा। वहीं ढेंकनाल जिले के निहालप्रसाद गांव में कुछ उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा। बदमाशो ने बैलेट पेटी को लेकर भागने की कोशिश की, इस बीच में आए एक बूथ में पीठासीन अधिकारी पर हमला कर दिया। इस हमले में पीठासीन अधिकारी पूर्णचंद्र राउल के सिर में चोटें आईं और उन्हें तुरंत गोंदिया के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। इसी तरह की एक घटना जाजपुर जिले के रुद्रपुर ग्रामपंचायत में हुई यहां एक प्रधान पद उम्मीदवार और उसके समर्थकों ने बूथ को कैप्चर कर लिया और खुद अपने अपने चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर मतपेटी में डालने का आरोप है। इसके बाद दो पक्षों में झड़प हो गई और दोनों गुटों में खूब लाठी-डंडे चले, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।बात सिर्फ झड़पों तक नहीं रुकी, पंचायत चुनाव में बमों का भी उपयोग खूब हुआ है। कटक जिले के सालीपुर क्षेत्र में कुछ अज्ञात बदमाशों ने सालेपुर क्षेत्र में पंचायत चुनाव के उम्मीदवार बीजू जनता दल (बीजद) नेता दिलीप दास के घर पर देसी बम फेंका। बम विस्फोट होते ही बीजद नेता की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हिंसा मामले पर ब्रह्मगिरी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ललितेंदु विद्याधर महापात्र ने राज्य चुनाव आयोग से हिंसा की शिकायत की है और इसमें सत्तारूढ़ बीजद पार्टी का हाथ बताया है। उन्होंने कहा कि बीजू जनता दल को अपनी हार का खतरा है इसलिए उसके गुंडों ने हिंसा की है। वहीं बीजद पार्टी ने कहा है कि अधिकांश चुनावी हिंसा के लिए भाजपा जिम्मेदार है।राज्य चुनाव आयुक्त एपी पाधी ने कहा कि आयोग ने हिंसा की घटनाओं को बहुत गंभीरता से लिया है और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से कार्रवाई करने को कहा है। पाधी ने कहा कि हमने पुरी, ढेंकनाल और जाजपुर जिलों के कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी है।
Advertisements
Advertisements