पंचायतों मे आयोजित हुई ग्राम सभायें
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की पंचायतों मे गत दिवस ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। इस संबंध मे जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 6 मध्यप्रदेश अनुसूचित क्षेत्र की ग्राम सभा (गठन सम्मिलन की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन) नियम 1998 और मध्य प्रदेश ग्राम सभा (सम्मिलन की प्रक्रिया) नियम 2001 में प्रदत्त निर्देशानुसार प्रत्येक ग्राम मे 25 जनवरी को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। जिले की 230 ग्राम पंचायतों मे ग्राम सभाओं के चरणबद्ध आयोजन हेतु अधिकारी, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।