न्यायालयों मे सीधी सुनवाई 14 से
अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने की सभी पक्षों से उपस्थिति की अपील
उमरिया। जिले के न्यायालयों मे आगामी 14 दिसंबर से प्रकरणों की सीधी सुनवाई शुरू होगी। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा इस आशय के निर्देश जारी कर दिये गये हैं। जिसके अनुसार 14 दिसंबर 2020 से 9 जनवरी 2021 तक जिला एवं तहसील न्यायालयों मे कोरोना काल से पूर्व की भांति मामलों की सुनवाई, गवाही, केस का प्रस्तुतिकरण आदि समस्त कार्यवाहियां संचालित की जायेगी। इस दौरान पक्षकार एवं अधिवक्तागण भौतिक रूप से उपस्थित रहेंगे। अध्यक्ष श्री सिंह ने समस्त अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से अपेक्षा की है कि वे स्वयं उपस्थित होकर न्यायालीन कार्य मे सहयोग प्रदान करें।