नौरोजाबाद मे रोपे गये फलदार वृक्षों के पौधे

नौरोजाबाद मे रोपे गये फलदार वृक्षों के पौधे
नौरोजाबाद, बांधवभूमि न्यूज। नगर परिषद एवं क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल के संयुक्त प्रयास से स्थानीय एमआरएफ सेंटर मे विगत दिनो वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी रीना राठौर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल के जूनियर साइंटिस्ट जीके बैगा सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान 200 से अधिक फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस मौके पर विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाना हम सबकी नैतिक जिम्मेवारी है। प्रत्येक नागरिक को एक-एक वृक्ष लगा कर उसके संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। नपा अधिकारी रीना राठौर ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर शहडोल संभाग के सभी नगरीय निकायों मे उक्त कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसका उद्देश्य एमआरएफ सेंटर के नजदीक रहने वाले लोगों को प्रदूषण से बचाना है। रोपे गये पौधों की देखभाल नगर परिषद द्वारा की जायेगी। वृक्षारोपण समारोह मे राममिलन यादव, बाबूलाल गुप्ता, रमेश सोनी, श्रीप्रकाश तिवारी, विनोद कोल, लक्ष्मण साकेत, रामिलन पटेल, संतोष पांडेय, प्रदीप अवधिया, कालीचरण महोबिया, सूर्यप्रताप सिंह, मंदीप कौर, दुर्गा रजक, सुरेंद्र सिंह, संदीप शुक्ला, राजेश सोनी, प्रदीप श्रीवास्तव, रोहित हथगेन, प्रदीप सरावगी सहित कार्यालयीन अमला मौजूद रहा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *