नौरोजाबाद मे कुशल, चंदिया मे पुष्षोत्तम बने अध्यक्ष

जिले के दो निकायों मे बैठी नई परिषद, एक मे भाजपा, दूसरे मे बागी ने दिखाया दम
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के नौरोजाबाद नगर पंचायत मे एक बार फिर भाजपा ने कब्जा कर लिया है, वहीं चंदिया मे पार्टी के बागी उम्मीदवार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। नौरोजाबाद मे पार्षदों का सम्मिलन सोमवार को सुबह 10.30 बजे पीठासीन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी की अध्यक्षता मे हुआ। जिसमे कांग्रेस के सतीलाल बैगा तथा भाजपा की कुशलबाई सिंह ने पर्चा भरा। मतदान के बाद हुई गणना मे कुशलबाई को 8 तथा सतीलाल को 7 मत हांसिल हुए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद हेतु भाजपा के नईम बेग को 8 और कांग्रेस के विलोकनाथ दाहिया को 7 वोट प्राप्त हुए। निर्वाचन परिणामो की घोषणा के उपरांत अध्यक्ष कुशलबाई सिंह तथा उपाध्यक्ष नईम बेग को विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
चंदिया मे उतरे तीन उम्मीदवार
नगर पंचायत चंदिया के पार्षदों का सम्मिलन पीठासीन अधिकारी एवं एसडीएम बांधवगढ नेहा सोनी की उपस्थिति मे प्रारंभ हुआ। इस दौरान भाजपा की मंजू कोल, कांग्रेस के गुलाब कोल तथा भाजपा के बागी पुरूषोत्तम कोल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। चुनाव मे भाजपा-कांग्रेस को 4-4 जबकि पुरूषोत्तम कोल को 7 मत प्राप्त हुए। अध्यक्ष के बाद हुए उपाध्यक्ष के चुनाव मे अनुपम चतुर्वेदी ने बाजी मार ली। निर्वाचन की घोषणा के सांथ ही नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष पुरूषोत्तम कोल तथा उपाध्यक्ष अनुपम चतुर्वेदी को प्रमाण पत्र दिये गये।
दूसरी बार हारी मंजू कोल
भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी मंजू कोल को दूसरी बार हार का मुंह देखना पड़ा है। गत चुनावों मे भी पार्टी द्वारा उन्हे टिकट दिया गया था, परंतु वे सफल नहीं हुई। संयोग की बात यह है कि तब भी मंजू कोल को निर्दलीय के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
जीतते ही भाजपा के हुए पुरूषोत्तम
इधर पार्टी से बगावत कर चुनाव लडऩे वाले पुरूषोतम कोल ने मैदान मारते ही फिर से कमल का दुपट्टा पहन लिया। भाजपा के पदाधिकारियों ने भी अपनी गलती का अहसास कर उन्हे गले लगा लिया। चुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का जुलूस बैण्ड-बाजों के सांथ निकला। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय, चुनाव प्रभारी पं. प्रकाश पालीवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष आसुतोष अग्रवाल, रामनारायण पयासी सहित बड़ी संख्या मे भाजपाई उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *