दोनो परिषदों मे सुबह 10.30 बजे से होगा सम्मिलन, तेज हुई राजनैतिक सरगर्मी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के नगर पंचायत नौरोजाबाद और चंदिया मे अध्यक्ष और उपाध्यक्षों को चुनाव आज कराया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव द्वारा दोनो निकायों के लिये जारी कार्यक्रम के अनुसार सर्वप्रथम पार्षदों का सम्मिलन आयोजित होगा। जिसमे पहले अध्यक्ष तथा उसके उपरांत उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न होगी। निर्वाचन के परिणामो की घोषणा के तत्काल बाद विजयी अभ्यर्थी को प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी प्रदान करेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि संबंधित अधिकारी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर मप्र नगर पालिका अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष का सम्मिलन व निर्वाचन 2019 के नियम 3 के अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करें।
निर्दलीयों पर दारोमदार
उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत चंदिया एवं नौरोजाबाद मे गत 6 जुलाई को मतदान हुआ था। जबकि मतगणना 17 जुलाई को कराई गई थी। इस दौरान चंदिया मे भाजपा के 7, कांग्रेस के 3 तथा 5 अन्य व निर्दलीय पार्षद चुने गये थे। वहीं नौरोजाबाद मे भाजपा के 7 कांग्रेस के 5 और 3 निर्दलीय को सफलता मिली थी। लिहाजा दोनो निकायों मे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष बनाने के लिये निर्दलीय पार्षद निर्णायक की भूमिका मे हैं। ऐसे मे राजनैतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है। मुख्य प्रतिद्वंदी कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने तरीकों से गणित भिड़ा कर बाजी मारने की कोशिश मे लगी हुई हैं।
सभी निकायों का कार्यक्रम जारी
बीते दिनो जिले के चारों निकायों मे अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। आज चंदिया और नौरोजाबाद मे चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 10 अगस्त को नगर पालिका परिषद उमरिया और नवगठित नगर पंचायत मानपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का निर्वाचन (सम्मिलन ) कराया जायेगा। सम्मिलन की अध्यक्षता हेतु नगरीय निकायवार अधिकारियों को सक्षम अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कहां, किसकी देखरेख मे चुनाव
नगर परिषद नौरोजाबाद मे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन (सम्मिलन) की कार्यवाही आज 8 अगस्त को जोहिला भवन नौरोजाबाद मे प्रात: 10.30 बजे से अपर कलेक्टर अशोक ओहरी की अध्यक्षता में की जाएगी। उनके साथ रमेश परमार तहसीलदार पाली भी उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार नगर परिषद चंदिया मे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन (सम्मिलन) की कार्यवाही भी आज 8 अगस्त को टाउन हाल चंदिया मे प्रात: 10.30 बजे से सुश्री नेहा सोनी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली की अध्यक्षता मे की जाएगी, उनके साथ बृंदेश पाण्डेय प्रभारी तहसीलदार भी उपस्थित रहेंगे।
नौरोजाबाद, चंदिया मे आज चुनेंगे जायेंगे अध्यक्ष
Advertisements
Advertisements