नौनिहालों के भोजन मे गिरता है छत का प्लास्टर
ग्राम पंचायत माला के सरपंच और सचिव की धांधली से खतरे मे मासूम
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत माला के सरपंच और सचिव द्वारा किये भ्रष्टाचार का खामियाजा वहां पढऩे वाले नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। बताया गया है कि ग्राम लखूमर मे संचालित विद्यालय मे हजारों रूपये की लागत से रसोई का कमरा बनवाया गया है, परंतु वहां न तो प्लास्टर है और नां ही फर्श। विगत स्वतंत्रता दिवस पर जब अभिभावकों और ग्रामीणो ने स्कूल का निरीक्षण किया तो पाया कि बच्चों का भोजन बेहद गंदगी और कीचड़ मे तैयार किया गया है। वहां मौजूद रसोईयों ने बताया कि पंचायत द्वारा इस कमरे का निर्माण कराया गया है। जानकारी मिली है कि भ्रष्ट सरपंच और सचिव द्वारा सरकारी राशि की बंदरबांट कर गुणवत्ताहीन सामग्री से कमरा बनवाया गया है, जिसकी वजह से छत का प्लास्टर बच्चों मे भोजन मे गिरता रहता है। इस लापरवाही के कारण मासूमो का जीवन खतरे मे पड़ गया है। गांव के लोगों और अभिभावकों ने कलेक्टर से मामले की जांच करा कर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।