नौजवान भटक रहा है, किसान परेशान है, महंगाई चरम पर: कमलनाथ

नौजवान भटक रहा है, किसान परेशान है, महंगाई चरम पर: कमलनाथ

रीवा । कमलनाथ ने आज रीवा में आयोजित जन आक्रोश रैली को संबोधित किया। नाथ ने कहा कि आज के नौजवानों को रोजगार कैसे मिले, यह चुनौती सामने है। मंदिर-मस्जिद से रोजगार नहीं मिलेगा। जब तक एक विश्वास न हो न निवेश आएगा, ना रोजगार मिलेगा। हमारा मध्य प्रदेश तो 5 राज्यों से जुड़ा हुआ है, फिर भी मध्यप्रदेश में निवेश क्यों नहीं आता। क्योंकि मध्य प्रदेश पर किसी का विश्वास नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार जब बनी थी, तब कैसा प्रदेश शिवराज ने हमें सौंपा था। जो बेरोजगारी में, किसानों की आत्महत्या में, महिला अत्याचार में, भ्रष्टाचार में नंबर वन था। कौनसी चुनौती नहीं थी हमारे सामने। हमने शुरुआत की, अपनी नीयत और नीति का परिचय दिया। मैंने शुरुआत की किसान कर्ज माफी की,  रीवा में 45 हजार किसानों का कर्जा माफ हुआ। यह मेरे आंकड़े नहीं हैं शिवराज सरकार को यह आंकड़े विधानसभा में पेश करने पड़े। प्रदेश में 27 लाख किसानों का कर्ज हमने माफ किया।
कमलनाथ ने कहा कि बिजली की बात हो, गौशाला की बात हो। मुझे बड़ा दुख हुआ जब गौ माता की भूख-प्यास से तड़पकर मौत होती है। हमने साढ़े 11 महीने में 1000 गौशाला बनवाईं, यह भावनाओं की बात थी। कौन सा पाप मैंने किया जो मैंने 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली दी। सबसे बड़ी चुनौती हमारे सामने किसानों, नौजवानों की थी, जो हमारे प्रदेश के भविष्य का निर्माण करेगा। मैंने शुरुआत की थी मध्यप्रदेश की एक नई पहचान बने, माफिया के विरुद्ध हमने युद्ध शुरू किया। शुद्ध के लिए युद्ध शुरू किया, ताकि मध्यप्रदेश में सबको विश्वास जाग सके और निवेश की संभावना बढ़ सके। आज सरकार की योजनाओं का पूरा पैसा भ्रष्टाचार में चला जाता है, आज हमारे नौजवान उन योजनाओं का फायदा नहीं उठा सकते, यह तस्वीर आज हमारे सबके सामने हैं।

कमलनाथ ने कहा कि आज किस प्रकार हमारी संस्कृति, लोकतंत्र पर आक्रमण किया जा रहा है। आज संस्कृति को बचाने की चुनौती है। आज सरकार में बैठे लोग मुद्दों की बात नहीं करते। वो बात करेंगे पाकिस्तान की, राष्ट्रवाद की। हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने लग गए। क्या एक भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इनकी पार्टी में है, जिसने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया हो। कैसी कलाकारी, असली मुद्दों से ध्यान भटकाओ, समाज को बांटने की बात करो, क्या ऐसे ही हमारे देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा, हमारे नौजवानों का भविष्य सुरक्षित रहेगा, किसानों, महिलाओं का भविष्य सुरक्षित रहेगा। आज हमसे हिसाब मांगते हैं, मैं कहता हूं आ जाइए एक मंच पर आप भी हिसाब दीजिए और मैं भी हिसाब दूंगा, तस्वीर आप सबके सामने आ जाएगी। आपसे मोदी जी, शिवराज जी पूछेंगे कि 70 साल में क्या किया, मैं तो मोदी जी से कहता हूं कि मोदी जी आप जिस स्कूल में पढ़े होंगे ,वह स्कूल भी कांग्रेस ने बनाया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *