भड़की कांग्रेस ने कहा विरोधियों को बनाया जा रहा निशाना
नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड अखबार के कार्यालय पर पार्टी नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की। छापेमारी के बाद कांग्रेस मुख्यालय में बड़ी बैठक हुई, बैठक में कांग्रेस महासचिवों और राज्यों के प्रभारी मौजूद रहे। साथ ही 5 अगस्त के होने वाले कार्यक्रम व ईडी की कार्रवाई के खिलाफ चर्चा हुई। इस छापेमारी पर बैठक के बाद संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने केंद्र पर हमला बोलकर कहा, संसद में महंगाई पर चर्चा हो रही है, महंगाई पर सरकार कुछ नहीं कर पा रही, इसकारण ध्यान भटकाने के लिए विरोधियों को निशाना बना रही है। हम डरने वाले नहीं, हमको कानून पर पूरा भरोसा है।
इसके पहले मंगलवार सुबह जांच अधिकारियों की एक टीम नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। फिलहाल जांच एजेंसी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हाल ही में ईडी ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी से कई दिनों तक पूछताछ की थी।जानकारी के मुताबिक, नेशनल हेराल्ड मामले में देश भर में 14 लोकेशन पर छापेमारी की गई। इसमें नेशनल हेराल्ड का दफ्तर भी शामिल है।
लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही : राहुल गांधी
देश में बढ़ती महंगाई अन्य मुद्दों पर कांग्रेस लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी सरकार लोगों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है, इसके खिलाफ हम लड़ते रहने वाले हैं। राहुल गांधी ने कहा, खुद को अकेला मत समझना, कांग्रेस आपकी आवाज है, और आप कांग्रेस की ताकत, तानाशाह के हर फरमान से, जनता की आवाज दबाने की हर कोशिश से हमें लड़ना है। आपके लिए, मैं और कांग्रेस पार्टी लड़ते आ रहे हैं, और आगे भी लड़ने वाले हैं। आज देश में किन मुद्दों पर विचार-विमर्श होना चाहिए, ये आप अच्छे से जानते हैं, क्योंकि सरकार की हर गलत नीति का असर आपके जीवन पर पड़ रहा है। मानसून सत्र में विपक्षी दल सरकार से जनता के सवालों के जवाब मांगना चाह रहे थे, लेकिन आप सब ने देखा कैसे मोदी सरकार ने विपक्षी सांसदों को निलंबित करवाया, हमारे द्वारा विरोध करने पर हमें गिरफ्तार करवाया, सदन स्थगित करवाया, और कल जब चर्चा हुई भी, तब सरकार ने साफ कहा कि ‘महंगाई जैसी कोई समस्या है ही नहीं।
उन्होंने कहा, देश बेरोजगारी की महामारी से जूझ रहा है, करोड़ों परिवारों के पास स्थिर आय का कोई साधन नहीं रह गया हैं। लेकिन सरकार सिर्फ एक ‘अहंकारी राजा की छवि चमकाने में अरबों रुपए फूंक रही है। महंगाई और ‘गब्बर सिंह टैक्स लोगों की आय पर सीधा प्रहार कर रहा है। आज की वास्तविकता ये है कि लोगों को अपने सपनों के लिए नहीं बल्कि 2 वक्त की रोटी के लिए संघर्ष कर रहा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ये सरकार चाहती है आप बिना सवाल किए तानाशाह की हर बात को स्वीकार करें। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं, इनसे डरने की और तानाशाही सहने की जरुरत नहीं है। ये डरपोक हैं, आपकी ताकत और एकता से डरते हैं, इसलिए उसपर लगातार हमला कर रहे हैं। अगर आप एकजुट होकर इनका सामना करते हैं, तब ये डर जाएंगे।
असल मुद्दों से भटकाने का प्रयास
छापेमारी के बाद कांग्रेस राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कहा, ईडी की कार्रवाई राजनितिक द्वेष में की जा रही है। विपक्षी पार्टियों के नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है, यह सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बल्कि दूसरी पार्टियों के नेताओं के साथ भी हो रहा है। जबसे विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर महंगाई व अन्य मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दबाब डाला है, तबसे सरकार एजेंसियो का इस्तेमाल कर असल मुद्दों को भटकाने का प्रयास कर रही है।
वहीं कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, भारत के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के खिलाफ जारी प्रहार के तहत बहादुर शाह जफर मार्ग स्थित हेराल्ड हाउस में रेड किया गया है। मोदी सरकार के विरुद्ध उठने वाली हर आवाज के खिलाफ प्रतिशोध की राजनीति की हम कड़ी भर्त्सना करते हैं। आप हमें चुप नहीं करा सकते।
I have to thank you for the efforts you have put in penning this website. Im hoping to see the same high-grade content by you in the future as well. In truth, your creative writing abilities has motivated me to get my own website now 😉