नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को
उमरिया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप ने बताया कि नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 मई को किया गया है। जिला मुख्यालय उमरिया एवं तहसील मुख्यालय बिरसिंहपुर पाली एवं मानपुर मे आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु 10 खण्डपीठों का गठन किया गया है।
मॉनीटरिंग सेल की बैठक आज
उमरिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार विभिन्न विषयो के संबंध मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश के जिला न्यायालय के सभागार मे आज 13 मई को सायं 5.30 बजे से मॉनीटरिंग सेल की बैठक आयोजित की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।