नेशनल पार्क से रेत का परिवहन करते ट्रेक्टर पकड़ाया
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे अवैध रेत का खनन कर रहा एक ट्रेक्टर जब्त कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 एए 2101 के जंगल मे अवैध रेत का परिवहन के संबध मे दी गई की सूचना पर उप संचालक पीके वर्मा द्वारा त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिस पर सहायक परिक्षेत्राधिकारी धमोखर नारेद्र सिंह, बरबसपुर तिहार सिंह, वनरक्षक उत्तम सिंह एवं शिरीष उपाध्याय ने मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया। पूंछतांछ के दौरान वाहन चालक किशोर बैगा द्वारा रेत का कोई वैध दस्तावेज नही दिखाने पर उसके विरूद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर जप्त कर लिया गया है।