नेशनल पार्क मे रेत का खनन करते ट्रेक्टर पकड़ाया
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश
उमरिया
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक पीके वर्मा के निर्देश पर विभाग द्वारा खनिज के अवैध तथा परिवहन के विरूद्ध अभियान चलाया गया है। जिसके तहत गत दिवस पार्क की ददरौड़ी बीट मे बरुहा नाले से रेत का अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। बताया जाता है कि ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 एए 1918 के चालक अजीत पिता मन्तू बैगा निवासी तखतपुर द्वारा रेत का परिवहन किया जा रहा था। यह जानकारी मिलते ही डिप्टी रेंजर धमोखर नारेन्द सिह, वनरक्षक कमलेश कुमार, उत्तम सिंह, दयाराम, मुन्ना, सूर्यभान द्वारा मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की गई। इस मामले मे वन विभाग की टीम ने चालक अजीत बैगा के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है।