नेत्र शिविर में 217 नेत्र रोगी लाभान्वित
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के पुराना बस स्टैण्ड काम्पलेक्स स्थित दृष्टि आई केयर मे गत दिवस निशुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। शिविर मे जि़ले के नेत्र दोष विशेषज्ञ डॉ. हरीश प्रजापति ने 217 नेत्र रोगियों का परीक्षण कर उचित परामर्श दिया। वहीं 18 मरीज़ों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये चिन्हित कर देवजी नेत्रालय जबलपुर रवाना किया गया। शिविर मे देवांश असाटी, लक्ष्मी नारायण खंडेलवाल, भूपेश शुक्ला, प्रभात रंजन आदि कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।