नीली कार और नशीला काला कारोबार

एसपी का ऑपरेशन प्रहार 600 बॉटल प्रतिबंधित कफ सीरफ समेत 02 आरोपी गिरफ्तार
एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किए जाने और जमानत पर बाहर निकलकर वापस कारोबार मे संलिप्त न होने की दुहाई पर मिली रिहाई समाज मे लिए कैसे घातक हो सकती है इसकी बानगी धन की नगरी धनपुरी को बर्बाद होते हुए देखा जा रहा है यहा मुट्ठीभर लोग समाज मे युवा पीढ़ी की रगों मे जहर घोलने का काम कर रहे है जिसमे ज्यादातर लोग खुद नशेड़ी है और नशीली गोली, इंजेक्शन, सीरप के नशे की सनक है जो इलाका तबाह कर रही है लेकिन शहडोल पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी की पदस्थापना के बाद से ही ताबडतोड़ हो रही कार्रवाई से जनता की उम्मीद मानो अर्से बाद जाग गई उस उम्मीद पर लगातार पुलिस कप्तान खरे उतर रहे है ।
  शहडोल/सोनू खान । जिले के धनपुरी अनुभाग अंतर्गत एनडीपीएस एक्ट का आरोपी फार्मासिस्ट नवनीत मेडिकल स्टोर की संलिप्तता और मुनाफे की साझेदारी मे नशेड़ियो की फौज तैयार कर रहा था शनिवार बडी कार्रवाई से अपराधियो मे हडकंप मचा हुआ है यहा बड़े पैमाने पर नशीला कारोबार की तस्करी एवं इलाके से सटे लगभग सभी गांवों एवं कस्बों में नशा विक्रय करने वाले 02 तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है उनके कब्जे से प्रतिबंधित कोसेक्स कफ सीरप के 5 काटूनों में 600 नग बॉटल, घटना में प्रयुक्त नीले रंग की मारूति ऑल्टों कार सीजी.10- बीवी 9601 एवं मोबाईल फोन्स कुल मशरू का  कीमत 2.10.000 (दो लाख) लगभग को जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। हम आपको बता देकि पुलिस को खुफियातंत्र लगातार नशे का सिंडिकेट तोडने के लिए हर संदिग्ध इलाको कडी नजर रखे हुए है मुखबिर से मिली सूचना को गंभीरतापूर्वक लेकर तफ्तीश पर पता चला कि आरोपी पांच पेटियों में प्रतिबंधित कफ सीरफ अपने साथी मुस्तफा के साथ धनपुरी से शहडोल किसी पार्टी को डिलीवर करना था त्यौहार के सीजन में नशा करने वालो की डिमाण्ड को पूरी करने के लिए यह दोनो शहडोल में किसी को नशीली दवाईयो की खेप की सप्लाई करने वाले है। जिसके बाद जिले के पुलिस कप्तान की स्पेशल टीम और कोतवाली पुलिस द्वारा सयुंक्त कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागर तौसीफ रजा उर्फ राजा पिता शरीफ उम्र 35 साल निवासी वार्ड नं.15 पुराने बैंक ऑफ बडौदा के सामने धनपुरी जिला शहडोल और उसका साथी मोहम्मद मुस्तफा उर्फ राजू मुस्तफा पिता मोहम्मद शफी उम्र 34 साल निवासी वार्ड क्रमांक 10 चिल्हारी, थाना चचाई जिला अनूपपुर को शहडोल नरसरहा तालाब के समीप धर दबोचा गया। तस्करी के प्रयोग में लाई गई नीली रंग की मारुति अल्टो कार के साथ पर पांच कार्टूनों में रखी 600 नग प्रतिबंधित कफ सीरफ कोसेक्स को जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई। पूछताछ मे दोनों आरोपियों द्वारा विगत ढेड माह में लगभग 3000 बॉटल से अधिक का प्रतिबंधित कफ सीरप विक्रय किया जा चुका है हम आपको बता दे कि इसी वर्ष 2021 में कोतवाली पुलिस द्वारा दो प्रकरणों में 720 बॉटल एवं 400 नग बॉटल प्रतिबंधित कफ सीरप जप्त किया जा चुका है। यह तीसरी बड़ी सफलता कोतवाली पुलिस को मिली जहां 600 नग कफ सीरप जप्त किया गया है। आरोपी द्वारा इन प्रतिबंधित कफ सीरप को धनपुरी बुलाने के लिए एक कोरियर कम्पनी के माध्यम से बुलाया जाता और जब डिलीवरी के लिए कुरियर बॉय जाता था तो उसे रास्ते में ही फोन करके दुकान के बजाय किसी अन्य स्थान पर यह कन्साईनमेन्ट प्राप्त कर लिया जाता था। हालांकि पुलिस कार्रवाई मे कोरियर सर्विसेज को ग्रीन सिग्नल क्यो की भूमिका पर सवाल उठाए जाएगे।  दरअसल शहडोल पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन प्रहार के दौरान नशे के कारोबार के सिंडिकेट मैनेजमेंट का संहार करते हुए एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई। पकडे गये दोनो आरोपियों को गिरफ़्तार कर पतासाजी की जा रही है संभवत नशा का काला कारोबार के पीछे राजनीतिक एवं प्रशासनिक गठजोड भी हो सकता है बहरहाल जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण समाज मे युवाओ के रगो मे जहर घोलने का काम करने वाले अब पुलिस हिरासत मे है। आरोपियों की गिरफ्तारी में रत्नाम्बर शुक्ल थाना प्रभारी कोतवाली शहडोल, एस.पी. की विशेष टीम के अमित दीक्षित, सहायक उप निरीक्षक के साथ-साथ सउनि राकेश बागरी, कार्यवाहक सउनि विपिन बागरी, आरक्षक अभिषेक दीक्षित, अजीत सिंह चौहान, मायाराम, अरुण सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *