नीम हकीम के इंजेक्शन से गई वृद्ध की जान
शहडोल जिले के ब्यौहारी में मृतक के परिजनों ने मचाया हंगामा
बांधवभूमि न्यूज, सोनू खान
मध्यप्रदेश
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र अंतर्गत नीम हकीम की लापरवाही से एक वृद्ध को अपनी जान गवानी पड़ी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुखार से पीड़ित
कौशल प्रसाद पटेल 80 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 4 ब्यौहारी जिला शहडोल को उनके परिजन इलाज के लिए झोलाछाप डॉक्टर उमेश द्विवेदी के क्लीनिक लेकर गए थे। बताया गया है कि डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही हुई वृद्ध की हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते पटेल के प्राण पखेरू उड़ गए। जिसके बाद परिजनों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कराया।
मर्ग कायम, जांच शुरू
थाना प्रभारी एमएल रंहगडाले ने बताया की कौशल प्रसाद पटेल को तेज बुखार था। जिसके इलाज के लिए उन्हें उमेश द्विवेदी की क्लीनिक लाया गया था। इंजेक्शन लगते ही वृद्ध की मौत हुई है। मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरु की गई है। हादसे के कारणों की जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।
स्वास्थ्य विभाग की मौन सहमति
सूत्रों का कहना है कि जिले में जगह-जगह झोला छाप डॉक्टर अपनी दुकान खोलकर बैठे हैं। ब्यौहारी, पपौंध निपानिया ही नहीं स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के दफ्तर से कुछ दूरी पर सोहगपुर गढ़ी तथा छतवई उप स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक चल रही है। इसके बावजूद विभाग के आला अधिकारी मौन रह कर अवैध इलाज और लोगों के जीवन से खिलवाड़ को संरक्षण दे रहे हैं।