नीट मे कम स्कोर पर छात्रों को नहीं दिया जा सकता प्रवेश

यूक्रेन से लौटे छात्रों पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को दिया लफनामा
नई दिल्‍ली। जंग के दौरान यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों का मामला न्‍यायालय में विचाराधीन है। सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखकर केंद्र ने कहा है कि भारतीय विश्वविद्यालयों में मेडिकल छात्रों को नहीं रखा जा सकता है। छात्र अपने यूक्रेन के कॉलेजों से अप्रूवल लेने के बाद अन्य देशों में स्थानातंरित लेने का विकल्प चुन सकते हैं। केंद्र ने कहा, खराब नीट स्कोर या सस्‍ती कॉलेज फीस के चलते छात्रों ने यूक्रेन में मेडिकल कॉलेजों को चुना है। अगर कम नीट स्कोर वाले छात्रों को समायोजित किया जाएगा, तब पहले से पढ़ रहे स्‍टूडेंट्स आपत्ति कर सकते हैं। कम नीट स्‍कोर वाले यूक्रेन से लौटे स्‍टूडेंट्स को भारतीय कॉलेजों में एडमिशन देना देश की मेडिकल शिक्षा के मानक को प्रभावित करेगा।
सुप्रीम कोर्ट को दिए हलफनामे में केंद्र ने कहा, यह बाद विनम्रतापूर्वक ध्‍यान में लाना चाहते हैं कि यदि इन छात्रों को (ए) खराब मैरिट के बावजूद देश के सबसे प्रतिष्ठिक कॉलेजों में दाखिला दिया गया, तब यह उन स्‍टूडेंट्स के साथ अन्‍याय होगा जो कुछ कम नीट स्‍कोर के कारण इन कॉलेजों में एडमिशन नहीं पा सके थे और उन्‍हें कम प्रतिष्ठित कॉलेजों में दाखिला लेना पड़ा है। प्राइवेट कॉलेजों में दाखिला दिया जाता है, तब इसतरह कॉलेजों की फीस यूक्रेन की यूनिवर्सिटीज़ की फीस से कहीं अधिक होगी जिसे छात्र वहन करने में सक्षम नहीं होने वाले हैं। हलफनामे में केंद्र ने कहा, “कॉमन नीट परीक्षा 2018 से आयोजित की जा रही है और केवल 50 प्रतिशत से अधिक स्‍कोर हासिल करने वाले उम्मीदवार ही भारतीय चिकित्सा संस्थानों में प्रवेश लेने के पात्र हैं। केंद्र का कहना है कि छात्र ‘नीट परीक्षा में खराब स्‍कोर’ या सस्‍ती फीस में पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन के विश्वविद्यालयों में गए थे।
बता दें कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन से लौटे मेडिकल स्‍टूडेंट्स को भारतीय यूनिवर्सिटी में एडमिशन देने की मांग पर कोर्ट में सुनवाई जारी है सरकार इन छात्रों को दूसरे देशों से पढ़ाई पूरी करने की इजाजत देने के पक्ष में है मगर भारतीय कॉलेजों में एडमिशन देने में असहमति जता रही है। सुप्रीम कोर्ट जल्‍द मामले में कोई फैसला लेगा। इस मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी। केंद्र ने कहा है कि भारत सरकार ने देश की शीर्ष चिकित्सा शिक्षा नियामक निकाय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एनएमसी) के परामर्श से यूक्रेन से लौटने वाले छात्रों की सहायता के लिए सक्रिय कदम उठाए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *