निष्ठा से उत्पन्न होता समर्पण का भाव
भाजपा अध्यक्ष दिलीप पाण्डे ने ली करकेली एवं नौरोजाबाद मंडल की बैठक
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी आजीवन सहयोग निधि संकलन को लेकर नौरोजाबाद एवं करकेली मंडल की बैठक पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे की उपस्थिति मे संपन्न हुई। इस अवसर पर आजीवन सहयोग निधि के लक्ष्य को अर्जित करने हेतु कार्य योजना बनाई गई। सांथ ही नौरोजाबाद मंडल मे नगरीय निकाय चुनाव की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण एवं समर्पण निधि संकलन पर भी व्यापक चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री पांडे ने कहा कि समर्पण एक भाव है जो कार्यकर्ता के अंदर संगठन के प्रति उसकी निष्ठा को परिलक्षित करता है। इस अवसर पर करकेली मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, नौरोजाबाद मंडल अध्यक्ष योगेश द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, राममिलन यादव, संजय सोनी, श्री प्रकाश तिवारी, जसवंत सिंह, झाला नरेश, प्रदीप शुक्ला, बाबूलाल काका, डॉ. गौतम, विनोद सिंह, कुशल सिंह, तीरथ साहू, कैलाश सिंह मरावी, हजारी सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।