श्रमोदय आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को
उमरिया। सहायक श्रम पदाधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि श्रमोदय आवासीय विद्यालय भोपाल, इन्दौर, ग्वालियर एवं जबलपुर मे शैक्षणिक सत्र 2022-23 मे उमरिया जिले के विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु श्रमोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई 2022 को आयोजित की गई है।
निलंबित शिक्षक को किया बहाल
उमरिया। जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि परीक्षा केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट उमावि उमरिया मे संपन्न हो रही मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड परंपरागत बोर्ड परीक्षा के वीक्षकीय कार्य मे नियुक्त जितेंद्र रजक प्राथमिक शिक्षक मझौली द्वारा 12 जून को आयोजित प्रायोगिक परीक्षा मे अनियमितता किए जाने पर निलंबित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव वर्ष 2022 को दृष्टिगत रखते हुए जितेंद्र रजक को निलंबन से बहाल कर यथावत शा.प्रा.वि. मझौली संकुल केंद्र शा.बा.उ.मा.वि. कालरी वि.ख.मानपुर जिला उमरिया मे पदांकित किया गया है।