निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन

नगर पालिका पाली चुनाव हेतु नामांकन शुरू, शहर मे बनाये गये 3 जोन
बांधवभूमि, उमरिया।
जिले के बिरसिंहपुर पाली नगर पालिका के निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन गत दिवस जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कर दिया गया। इसी के साथ नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने का कार्य भी शुरू हो गया है । नामांकन की अंतिम तारीख 12 सितंबर दोपहर 3 बजे तक है। जबकि नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितंबर को की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 27 सितम्बर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से होगी।
स्टैडिंग कमेटी की बैठक संपन्न
चुनाव के मद्देनजर आयोजित जिला स्तरीय स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक मे निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली नेहा सोनी को रिटर्निग आफीसर तथा रमेश परमार तहसीलदार तहसील पाली को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। जिनके द्वारा समस्त कार्यवाही संपन्न कराई जायेगी। बैठक मे धनुषधारी सिंह, सुमित गौतम, दीपक छत्तवानी, विनय मिश्रा, इंडियन नेशनल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ईश्वर सिंह, सूर्यपाल सिंह, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा एवं विनय खरे उपस्थित रहे।
नगर मे 15 हजार 883 मतदाता
उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद पाली मे 15 वार्ड तथा 24 मतदान केन्द्र हैं। जिन्हे 3 जोनो मे बांटा गया है। नगर मे कुल मतदाताओं की संख्या 15 हजार 883 है, जिसमे पुरूष 8054 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 7829 है। जानकारी के मुताबिक स्ट्रांग रूम की स्थापना एसईसीएल क्लब हाउस पाली मे की गई है, जहां से मतदान सामग्री का वितरण एवं संकलन किया जाएगा। आवश्यक होने पर 27 सितंबर 2022 को प्रात: 7 बजे से सायं 5 बजे मतदान कराया जायेगा। मतगणना 30 सितंबर को प्रात: 9 बजे से संपन्न होगी। इस दौरान आदर्शआचरण संहिता पाली नगर पालिका परिषद की सीमा मे प्रभावशील रहेगी। आयोग द्वारा पार्षद पद हेतु होने वाले निर्वाचन मे व्यय की सीमा 75 हजार रूपये नियत की गई है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *