उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 हेतु मतदान दल क्र.158 मे पी-3 के दायित्वों के निर्वहन हेतु कैलाश सिंह लिपिक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मानपुर की ड्युटी लगाई थी, लेकिन वे कर्तव्य स्थल से नदारत पाए गए, जिस पर कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया है एवं उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला उमरिया नियत किया गया है। उन्होंने बताया कि कैलाश विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की ड्युटी पी-3 के दायित्वों हेतु लगाई गई, लेकिन वे 24 जून को सामग्री लेने हेतु उपस्थित नही हुए। बार-बार एनाउंस करने के बाद भी उपस्थित नही हुए। जिस कारण उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी की नियुक्ति कर मतदान दल के साथ रवाना करना पड़ा। कैलाश सिंह द्वारा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे लापरवाही बरती गई जिससे निर्वाचन कार्य मे बाधा उत्पन्न हुई। जो मप्र सिविल सेवा आचरण नियम के तहत कदारचरण की श्रेणी मे आता है।
बीते 24 घंटे मे 1.2 मिमी वर्षा रिकार्ड
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले मे बीते 24 घंटे मे 1.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ तहसील मे 1.2 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले मे 1 जून से लेकर 25 जून तक 86.4 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है जिसमें बांधवगढ़ तहसील मे 51 मिमी, मानपुर तहसील मे 16.4 मिमी तथा पाली मे 19 मिमी वर्षा शामिल है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि तक 619.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें बांधवगढ़ तहसील मे 216.5 मिमी, मानपुर तहसील मे 217.5 मिमी तथा पाली तहसील मे 185.8 मिमी वर्षा शामिल है।
छात्रवृत्ति योजना की तिथि 30 जून तक बढ़ाई
उमरिया। पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून निर्धारित की गई थी, जिसे राज्य शासन द्वारा 30 जून 2022 तक बढ़ा दिया है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि जिले मे विदेश अध्ययन के इच्छुक पिछड़ा वर्ग के छात्र, छात्रायें जो ऑनलाइन आवेदन करते है, उनके लिये आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, मूल निवासी, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण पत्र, समग्र आईडी एवं बैंक पासबुक आदि ऑनलाइन करना होंगे।