निर्वाचन कर्तव्य मत पत्र के कार्य के लिए सीईओ होंगी नोडल अधिकारी

निर्वाचन कर्तव्य मत पत्र के कार्य के लिए सीईओ होंगी नोडल अधिकारी
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर परिषद चंदिया, नौरोजाबाद एवं मानपुर हेतु नगरीय निकाय वार निर्वाचन मत पत्र के कार्य हेतु मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है इसके साथ ही निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र से संबंधित कार्य संपादित करने हेतु दल का गठन किया है। दल मे नगर पालिका उमरिया के लिए प्रमोद कुमार शुक्ला एनआरएलएम, राम चरण साकेत सहायक वर्ग 3, जितेंद्र तिवारी सहायक राजस्व निरीक्षक, विनोद सोनी जिला पंचायत, अखिलेश सिंह नगर पालिका शामिल है। इसी तरह नगर परिषद चंदिया के गठित दल मे मनीषा कांड्रा स्वच्छ भारत मिशन, तृप्ति गर्ग प्रबंधक एनआरएलएम, आशोक कचेर सहायक राजस्व निरीक्षक, जानकी दास मिश्रा स्वच्छता निरीक्षक शामिल है। नगर परिषद नौरोजाबाद के लिये गठित दल में कामना त्रिपाठी जिला प्रबंधक एनआरएलएम, माधुरी शुक्ला प्रबन्धक एनआरएलएम, प्रदीप कुमार अवधिया सहायक राजस्व निरीक्षक, इन्द्रमणि साकेत सहायक वर्ग 3 शामिल है। मानपुर के लिए गठित दल मे रामनाथ चंदेली तकनीकी विशेषज्ञ, राजेन्द्र बंसल राजस्व निरीक्षक, शिवमूर्ति सरल राजस्व निरीक्षक, विनोद तिवारी पटवारी एवं भूपेंद्र गौतम डाटा एंट्री ऑपरेटर शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि अधिकारी-कर्मचारी अपने संबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निग ऑफीसर एवं नोडल अधिकारी के निर्देशानुसार निर्वाचन कर्तव्य मत पत्र से संबंधित कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *