निर्दोषों के खून से लाल हाईवे
रफ्तार का कहर जारी: भरौला मे वाहन की ठोकर से 1 की मौत, कई घायल
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भरौला के पास हुए भीषण सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मृतक का नाम सुखसेन बैगा निवासी कुमर्रा तहसील मानपुर बताया जाता है, वहीं कुसुम बैगा निवासी लदेरा की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सभी हताहत एक वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद लोढ़ा से बाईक पर उमरिया की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान सामने से आ रहे वल्कर क्रमांक सीजी 10 सी 1671 ने उन्हे ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि वे चारों छितरा कर कई मीटर दूर जा गिरे और उनके शरीर से खून रिस कर सड़क पर फैलने लगा। घटना के बाद चालक वाहन को छोड़ मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर सिविल लाईन चौकी प्रभारी सरिता ठाकुर तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय भेजने की व्यवस्था की।
कलेक्टर, एसपी अस्पताल पहुंचे
हादसे की खबर मिलते ही कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा भी जिला अस्पताल पहुंचे और हालात का जायजा लिया। दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने घायलों का हालचाल जाना और डाक्टरों को उनके त्वरित उपचार हेतु निर्देशित किया। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
अभियान चला कर हो कार्यवाही
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते आये दिन निर्दोष राहगीरों की मौत हो रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटना संभावित स्थानो को चिन्हित कर वहां पर स्पीड ब्रेकर बनवाने के सांथ नियमो का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध अभियान चला कर कार्यवाही की मांग की है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से चीतल की मौत
इसी मार्ग पर कुछ किलोमीटर आगे बरमबाबा के करीब वाहन की चपेट मे आकर एक चीतल की मौत हो गई। कुछ मुसाफिरों द्वारा सड़क पर चीतल का शव पड़े होने की सूचना पर वन अमले को जानकारी दी गई है। काफी देर बाद विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से वन्यजीव की मौत हुई है। बहरहाल चीतल का शव उठवा कर ले जाया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
निर्दोषों के खून से लाल हाईवे
Advertisements
Advertisements