निर्णयों पर अमल बिना कैसे सुरक्षित होगा यातायात

निर्णयों पर अमल बिना कैसे सुरक्षित होगा यातायात

ताक पर रखे जा रहे अधिकारियों के निर्देश, जिले मे रफ्तार और लापरवाही का तांडव जारी

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
सडक़ हादसों मे आये दिन हो रही मौतें हर किसी के लिये चिंता का सबब है। जिले के अधिकारियों से लेकर आम जनता भी इन घटनाओं को लेकर चिंतित है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार यातायात को सुरक्षित और बेहतर बनाने के लिये चिंतन करते हैं। बैठकों मे कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये जाते हैं परंतु उन पर अमल नहीं होता। ऐसा लगता है कि विभागीय अमला प्रशासन के निर्देशों का पालन तो दूर, उन्हेे गंभीरता से भी नहीं लेता। उल्लेखनीय है कि बढ़ती हुई आबादी के सांथ जिले मे रोजाना दर्जनो की संख्या मे नये वाहन सडक़ों पर उतर रहे हैं। जिसके चलते आवागमन दिनो-दिन व्यस्त होता जा रहा है, लेकिन व्यवस्था मे विस्तार की कोई पहल नहीं हो रही। यदि जल्दी ही वर्तमान और आने वाले भविष्य के अनुसार ठोस इंतजाम नहीं किये गये तो हालात नियंत्रण से बाहर होते देर नहीं लगेगी।

पीडि़तों को अस्पताल पहुंचाना सभी का दायित्व:कलेक्टर
परिवहन की स्थिति सुदृढ़ बनाने को लेकर विचार-विमर्श हेतु सोमवार को कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य की अध्यक्षता मे जिला यातायात समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम कमलेश पुरी, टीआर नाग, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी, जिला परिवहन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया किशन सिंह, नौरोजाबाद डॉ. केके पांडे, यातायात प्रभारी सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे कलेक्टर ने कहा कि मानव जीवन अमूल्य है। सडक दुर्घटनाओं से होने वाली जनधन हानि को रोकने हेतु सभी आवश्यक उपाय किये जाने चाहिये। अधिकारी बैठक में उठाये गये मुददों के संबंध मे त्वरित कार्यवाही कर सुरक्षित यातायात की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सबसे जरूरी बात यातायात के नियमो का पालन है। जिसे अपना कर हादसों को कम किया जा सकता है। कलेक्टर ने कहा कि दो पहिया वाहनो द्वारा आवागमन करने वाले नागरिक हेलमेट पहन कर चलें। जबकि चार पहिया वाहनों मे सीट बेल्ट का उपयोग किया जाय। नगरीय क्षेत्रों मे आवारा पशुओं के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु संबंधित नगर परिषद अभियान चलायेंं। दुर्घटना होने पर तत्काल 100 डायल को सूचित करें। ऐसी परिस्थितियों मे पीडितों को अस्पताल पहुंचाना सभी का पहला कर्तव्य है।

राजमार्ग पर संकेतक और साईनेज की व्यवस्था:एसपी
यातायात समिति मे पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में सांकेतक लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं। एसपी ने कहा कि सडक़ों पर साइनेज लगवाये जांय। गावो को जोडने वाली एप्रोज रोड तथा डिवाईडर की व्यवस्था सुनिश्चित हो। वहीं सडक़ों पर घूमने वाले आवारा पशुओं को गौशालाओं मे पहुचायें। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि दुर्गावती चौक का चौडीकरण तथा कृष्णा गार्डन व चपहा कालोनी के पास दुर्घटना संभावित क्षेत्रों मे आवश्यक व्यवस्थायें की जांय।

चौबीस घंटों मे तीन सडक़ हादसे

इसी बीच बीते 24 घंटों के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे तीन सडक़ दुर्घटनायें हुई हैं। इनमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पहली घटना रविवार की रात नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम नरवार के पास हुई। जिसमे तूफान पिता चैतू बैगा 16 निवासी चिरहुला गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि युवक बाईक द्वारा अपने गांव जा रहा था। तभी रास्ते मे हादसे का शिकार हो गया। तूफान को सिर मे काफी गहरी चोटों के कारण जबलपुर रिफर किया गया है। रविवार को ही एक बोलेरो वाहन जिला मुख्यालय स्थित वन मण्डलाधिकारी आवास की बाउण्ड्री से जा टकराया। टक्कर के बाद इलाके की बिजली भी बंद हो गई। जिसे काफी देर बाद सुधारा जा सका। पुलिस ने वाहन जब्त कर कार्यवाही शुरू की है। इसी तरह कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बसकुटा मे पिकअप की ठोकर से एक व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक कैलाश चौधरी 46 निवासी बसकुटा बाइक द्वारा करकेली से घर आ रहा था। इसी दौरान वाहन की चपेट मे आ गया। कैलाश को अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *