निरस्त दावों के निराकरण के संबंध मे कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया। वनाधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत पुन: परीक्षण उपरांत निरस्त दावों को मान्य करनें के संबंध मे आयोजित बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ग्राम एवं उपखण्ड स्तरीय समिति के सदस्यों को निर्देशित किया है कि प्रकरण स्वीकृत करनें के पश्चात मूल अभिलेखों की प्रति संलग्न की जाए। उन्होने बताया कि मतदाता पहचान पत्र वर्ष 2003 की स्थिति मे मतदाता सूची मे आवेदक का नाम प्रविष्ट हो। आवेदक द्वारा आवेदित भूमि की आरएफ का नंबर या खसरा नंबर अंकित होना चाहिए। आवेदित भूमि पर 13 दिसंबर 2005 के पूर्व काबिज होने का नोटिस, जुर्माना, रसीद या कोई न्यायालयीन दस्तावेज होने चाहिए। आवेदित भूमि पर घर, झोपड़ी या स्थाई सुधार जैसे वास्तविक कार्य, समतलीकरण, बांध या चेक बांध, कुआं, कब्रिस्तान, पवित्र स्थल जैसे पुरातत्व को स्थापित करनें वाली परंपरागत संरचनाएं स्थापित हो, का उल्लेख किया जाए। पुराने समय के वैध निवासी के रूप मे मान्यता प्राप्त व्यक्तियों के पुरखों का पता लगाने वाली मंशावली अथवा दावेदार लेखबद्ध किए गए दो भिन्न बुजुर्गो का कथन लगाना आवश्यक होगा। बैठक मे सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मण्डल संयोजक श्रवण चतुर्वेदी तथा छात्रावास एवं आश्रमों के अधीक्षक उपस्थित रहे।
शांति समिति की बैठक आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे जिला शांति समिति की बैठक आज 26 मार्च 2021 को कलेक्ट्रेट सभागार मे सायं 5.30 बजे से आहूत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है।
अत्याचार निवारण अधिनियम की बैठक आज
उमरिया। संभागीय आयुक्त जनजाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास शहडोल संभाग जगदीष सरवटे ने बताया कि मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम समिति की बैठक कमिश्नर की अध्यक्षता मे आज 26 मार्च 2021 को प्रात:11 बजे से कमिश्नर कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई है।
वीडियों कान्फ्रेसिंग स्थगित
उमरिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता मे12 अप्रैल को कलेक्टर्स, कमिश्नर्स, पुलिस अधीक्षक, पुलिस महा निरीक्षक की वीडियो कान्फ्रेसिंग पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित की गई थी, जो अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है।
सर्पदंश से मृत्यु पर आर्थिक सहायता
उमरिया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली नेहा सोनी ने नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम बेल्दा निवासी प्रेम सिंह पिता चुण्डाली सिंह की मृत्यु सर्पदंश से होने पर उनकी वारिस पत्नी गुलरी बाई को आरबीसी के प्रावधान अनुसार चार लाख रुपए की आर्थिक राशि स्वीकृत की है।
मंजू कोल के अपहरणकर्ता पर ईनाम घोषित
उमरिया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि जिले की अमरपुर थाना चौकी मे दर्ज मामले मे झपाली कोल पिता स्व. ओडिय़ा कोल की पुत्री कु. मंजू कोल की दस्तयाबी, अपहरण के अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी कराने या सार्थक सूचना देने वाले को तीन हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
I was quite joyful to seek out this Website-web page.I needed to thanks on your time for this glorious discover!! I unquestionably getting fun with just about every little bit of it and I have you bookmarked to Consider new things you weblog write-up.
What an brilliant website web-site. I love to overview site sites that teach and also thrill people today. Your weblog web page is a good looking piece of making. There are only a number of authors that find out about writing and you are definitely the just one among them. I also compose web site web-sites on a variety of specific niches in addition to make an effort to come to be a fantastic author such as you. Down below is my website web page about Health practitioner On-call. You’ll be able to inspect it together with go over it to manual me Moreover. I appreciate if the thing is my web site, assessment in addition to give comments! Many many thanks.
I really like looking by way of a article that can make people today Believe. Also, thanks for permitting me to comment!