कलेक्टर सभागार मे आयोजित बैठक मे कलेक्टर ने दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि प्रदेश शासन के निर्देशानुसार लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों को आवेदन पत्र भरनें का काम जिले की सभी ग्राम पंचायतों मे आज 25 मार्च से प्रारंभ किया जाएगा। इसके साथ ही हितग्राहियों के ई केवाईसी करनें का कार्य भी लगातार जारी रहेगा। ई केवाईसी कार्य हेतु सीएससी के लोगों को दायित्व सौंपा जाए। जिन ग्राम पंचायतों मे ई केवाईसी कार्य हेतु सीएससी के लोग उपस्थित नही हुए है अथवा उनके द्वारा हितग्राहियों से किसी भी प्रकार का शुल्क लिया जा रहा है उनके खिलाफ कार्यवाही के प्रस्ताव संबंधित सीईओ जनपद पंचायत तत्काल भेजे जिससे सीएससी सील करनें, उनके विरूद्ध एफआईआर करनें तथा ब्लैक लिस्टेड करनें की कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर सभागार मे आयोजित बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सीईओ जनपद पंचायत, उपयंत्री, जिला कार्यक्रम अधिकारी भरत सिंह राजपूत, लेखा अधिकारी अखिलेष पाण्डेय, एनआरएलएम के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला, कार्यपालन यंत्री आरईएस तथा स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक मनीषा काण्ड्रा सहित ग्रामीण विकास विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
घर-घर संपर्क कर पहुंचायें टोकन
कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि जिले के सभी ग्राम पंचायतों मे लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र व्यवस्थित तरीके से भरे जाएं, इसके लिए शिविर स्थल का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए तथा शिविर स्थल मे पानी, बैठक, छाया एवं टोकन की व्यवस्था की जाए। उन्होने कहा कि आवेदन हेतु टोकन के माध्यम से ही हितग्राहियोंं को बुलाया जाए जिनकी ई केवाईसी का कार्य पूरा किया जा चुका हैं, इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा एवं ऊषा कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर टोकन पहुंचाने का कार्य करेंगीं। शिविर स्थल पर अनावश्यक रूप से भीड़ नही होनी चाहिए तथा आवेदक को लंबे समय तक इंतजार नही करना पड़े, इसके लिए इंटरनेट व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व से कर ली जाए तथा उनका माकड्रिल भी कर लिया जाए। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि ई केवाईसी के आवेदन एवं सत्यापन मे काफी अंतर है। सभी सीईओ जनपद पंचायत ई केवाईसी के सत्यापन मे तेजी लाएं, इसके साथ ही जिन महिलाओं की ई केवाईसी का कार्य अभी तक नही हुआ है उन्हें चिन्हित कर घर-घर संपर्क कर ई केवाईसी का कार्य कराया जाए।
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन आज
बांधवभूमि, उमरिया
शहीद दिवस के अवसर पर जिले की सामाजिक, सांस्कृतिक संस्था जनगण स्वाधीनता मंच द्वारा आज 25 मार्च, सायं 6 बजे स्थानीय मंगलभवन मे एक नाम-शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस अवसर पर भारत माता को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और सैनिकों श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सद्भावना मंच द्वारा शहीदों और उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने एवं लोगों मे देशप्रेम का रंग भरने के उद्देश्य से हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित होता है। एक शाम शहीदों के नाम का शुभारंभ राष्ट्रभक्ति गीतों के सांथ होगा, इसके उपरांत देश के नामचीन कवियों द्वारा अपनी रचनाओं के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी सांथ ही सैनिक एवं शहीद परिवारों को सम्मानित भी किया जाएगा। समस्त नागरिकों से राष्ट्रीय भावना से आतप्रोत इस कार्यक्रम मे सहभागी होने का आग्रह किया गया है।