बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। सामान्य वन मण्डल अंतर्गत नौरोजाबाद परिक्षेत्र के ग्राम निपनिया मे मंगलवार की सुबह बाघ के हमले मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीडि़त व्यक्ति का नाम रामगरीब पिता नेवला बैगा 42 बताया गया है। जो अपने मवेशियों को चराने गांव के रारी से लगे जंगल की ओर गया था। इसी दौरान झाडिय़ों मे छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों के शोर मचाने से बाघ भाग गया जिससे युवक की जान बच सकी। बाघ के हमले मे घायल रामगरीब को तत्काल चिकित्सालय पहुंचाया गया। इसी बीच वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गये और हालात का जायजा लिया। विभागीय टीम बाघ को जंगल की ओर खदेडऩे की कार्यवाही मे जुटी हुई है। ग्रामीणो ने बताया कि बीते कुछ महीनो से इस क्षेत्र मे हिंसक वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ी हैं। कुछ दिन पहले यहां भालू का मूवमेंट भी देखा गया था।
निपनियां मे बाघ की दस्तक, युवक को किया घायल
Advertisements
Advertisements