निजी प्रेक्टिस करने वाले डाक्टरों को नोटिस
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने निजी प्रेक्टिस करने वाले जिला अस्पताल के तीन डाक्टरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जानकारी के मुताबिक बीते दिनो निरीक्षण के दौरान कलेक्टर को जानकारी मिली थी कि जिला अस्पताल मे पदस्थ डॉ. शशिकांत निपाने, डॉ.केसी सोनी और डॉ. सीपी शाक्य द्वारा निजी क्लीनिक संचालित किये जा रहे हैं। जिस पर उन्होने तीनो को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। नोटिस मे कहा गया है कि उनके द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से निजी क्लीनिक संचालित कर शासकीय निर्देशों के विपरीत आचरण किया जा रहा है जो कि आपत्तिजनक है। इस मामले मे डॉक्टरों को पत्र प्राप्त के 3 दिवस के अंदर जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।