निजीकरण बर्दाश्त नहीं

संघ समर्थिक संगठन भी सरकार की नीतियों के खिलाफ, 28 को बीएमएस का विरोध प्रदर्शन
उमरिया। केन्द्र सरकार द्वारा किये जा रहे शासकीय उद्यमो के निजीकरण, बेरोजगारी तथा अन्य समस्याओं के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ, बीएमएस द्वारा आगामी 28 अक्टूबर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संगठन की जिला इकाई भी इसमें शामिल होगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए बीएमएस के जिलामंत्री राजेश द्विवेदी ने बताया कि इस मुद्दे पर आगामी 28 अक्टूबर को दोपहर 12 से 4 बजे तक उमरिया कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा। श्री द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम मे सभी मजदूर संगठनो व नेताओं को आमंत्रित किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीएमएस संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ समर्थित श्रमिक संगठन है, जो भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध पर उतर आया है।
घातक हैं सरकार की नीतियां
बीएमएस के नेताओं का कहना है कि सरकार लगातार रेलवे, कोयला खदानों, बैंक, एलआईसी सहित वर्षों से लाभ मे चल रहे उपक्रमो और देश की नवरत्न कंपनियों का निजीकरण करती जा रही है। उनका कहना है कि भारत जैसे बड़ी आबादी वाले देश के लिए यह निर्णय आत्मघाती साबित होगा। इससे बेरोजगारी की समस्या और भी भयावह हो जाएगी।
नियमित हों संविदाकर्मी, अतिथी शिक्षक
संगठन का कहना है कि कई विभाग कर्मचारियों की स्कीम वर्कर बताकर उनका नियमितीकरण नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से अतिथि शिक्षक तथा संविदाकर्मियों के परिवार परेशान हैं। उनकी मांग है कि वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे कर्मियों को तत्काल नियमित किया जाय।
इनको किया आमंत्रित
आगामी 28 तारीख को होने वाले विरोध प्रदर्शन मे भारतीय मजदूर संघ द्वारा जिला कार्यसमिति के सदस्यों, तहसील कार्यसमिति, ग्राम पंचायत समिति, कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ, भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ, आगनबाड़ी व सहायिका संघ, आशा ऊषा संघ, राज्य कर्मचारी संघ, दैनिक वेतन भोगी संघ, विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ, इंजीनियरिंग एसोसिएशन संघ, अतिथि शिक्षक संघ, वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ, सफाई कर्मचारी संघ, ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, दक्षिण पूर्व रेलवे कर्मचारी संघ के समस्त कर्मचारीगण, कार्यकर्तागण, पदाधिकारी, ठेका व असंगठित क्षेत्र के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया है।

Advertisements
Advertisements

One thought on “निजीकरण बर्दाश्त नहीं

  1. Heya i am for the first time here. I found this board
    and I find It truly useful & it helped me out a lot. I hope to give something back and
    help others like you helped me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *