बांधवभूमि, उमरिया
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमांद्री सिंह की अध्यक्षता मे आगामी 2 मार्च को अपरान्ह 2 बजे से जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार मे आहूत की गई है। बैठक में सर्व संबंधितों से उपस्थिति की अपेक्षा की गई है।
रबी फसल हेतु किसानो का पंजीयन 28 तक
बांधवभूमि, उमरिया
जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2023- 24 मे गेहूं विक्रय हेतु पंजीयन की प्रक्रिया 28 फरवरी तक जारी रहेगी। किसान स्वयं के मोबाइल द्वारा एमपी किसान एप, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालयों मे स्थापित सुविधा केंंद्रों तथा पूर्व वर्षों की भांति सहकारी समिति, विपणन संस्था द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र पर अपना पंजीयन निशुल्क करा सकते हैं। जबकि एमपी ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केंद्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर सशुल्क पंजीयन की व्यवस्था है। विगत रबी खरीफ मौसम मे पंजीकृत किसानों को रबी के पंजीयन हेतु दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिये केवल निर्धारित प्रारूप मे आवेदन करना होगा। पंजीयन मे परिवर्तन अथवा संशोधन की आवश्यकता होने पर दस्तावेजी प्रमाण स्वरूप पंजीयन केंद्र पर लाने होंगे जबकि बैंक खाता परिवर्तन की स्थिति मे बैंक पासबुक की छायाप्रति प्रस्तुत करनी होगी। वहीं वनाधिकार पट्टाधारी सिकमीदार किसानों को वन पट्टा एवं सिकमी अनुबंध की प्रति उपलब्ध करानी होगी। अनुबंध की एक प्रति तहसील कार्यालय मे जमा करानी होगी। ऐसे किसानों को समिति, विपणन संस्था द्वारा संचालित केन्द्रों पर पंजीयन कराना होगा। पंजीयन में सुविधा की दृष्टि से कृषक अपने सभी खसरे को आधार नंबर से लिंक करायें। उन्होने बताया कि गेहूं समर्थन मूल्य 2125 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार ने समस्त किसानो से अपना पंजीयन निधार्रित तिथि तक अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है।