उमरिया, चंदिया तथा नौरोजाबाद मे वोटिंग संपन्न, मानपुर मे चुनाव 13 को
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की एक नगर पालिका और दो नगर परिषदों मे कुल 73 प्रतिशत मतदान हुआ है। नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद उमरिया मे सायं 5 बजे बजे तक 72 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। नगर परिषद चंदिया मे सायं 5 बजे तक 79.7 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 65.2 एवं पुरुषो के मतदान का प्रतिशत 68.2 रहा। नगर परिषद नौरोजाबाद मे शाम पांच बजे तक 66.7 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया जिसमें महिलाओं के मतदान का प्रतिशत 65.2 एवं पुरुषो के मतदान का प्रतिशत 68.2 रहा। इसी के सांथ जिले के तीन निकायों मे वोटिंग संपन्न हो गई। वहीं दूसरे चरण मे नगर पंचायत मानपुर मे आगामी 13 जुलाई को वोट डाले जायेंगे।
कलेक्टर ने सपरिवार किया मतदान
नगर सरकार को चुनने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, धर्म पत्नी रूचि श्रीवास्तव, बेटे दिविक एवं बेटी के साथ केन्द्रीय विद्यालय उमरिया मे बनाये गए मतदान केंद्र मे सुबह 7 बजे सपरिवार मतदान किया। परिवार के साथ मतदाताओं की कतार मे लगकर मतदान करने के पश्चात उन्होंने उमरिया नगर के सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण किया, इसके पश्चात नौरोजाबाद तथा चंदिया के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने कालरी स्कूल मे बनाये गए मतदान केंद्र मे मतदान किया, इसके बाद चंदिया मे उपस्थित रहकर शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया।
भ्रमण करते रहे अधिकारी
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उमरिया जिले मे नगर पालिका उमरिया, नगर परिषद नौरोजाबाद तथा चंदिया के पार्षद पद के लिए मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सुबह 6.30 बजे से ही मतदान केंद्रों मे मतदाताओं की कतारें लगने लगी थी, माक पोल संपन्न होने के बाद सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हुआ। नगर सरकार चुनने के लिए मतदाताओं मे काफी उत्साह था। बूढ़े, युवा, महिला मतदाताओं मे विशेष कर पहली बार मतदान कर रहे युवाओं मे उत्साह देखने को मिला। जिले मे शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा तीनों निकायों का भ्रमण कर रहे थे। वही अपर कलेक्टर अशोक ओहरी चंदिया नगर पंचायत तथा सीईओ जिला पंचायत नौरोजाबाद नगर पंचायत की कमान सम्हाल रखी थी। नगर परिषद चंदिया में नगरीय निकाय निर्वाचन सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु अधिकारियों का सतत निरीक्षण पर्यवेक्षण जारी रहा। इसी अनुक्रम मे जिला उप निर्वाचन अधिकारी अशोक ओहरी द्वारा नगरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 7, 3, 4, 9 एवं वार्ड क्रमांक 10 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मतदान का रूप से संचालित पाया गया।
103 वर्ष की खातून बी तथा 90 वर्षीय शिक्षक ने किया मतदान
भारतीय लोकतंत्र मे समानता का अधिकार तथा मतदान के माध्यम से प्रत्येक मतदाता की बराबर की सहभागिता संविधान की विशेषता है। उम्र एवं सुविधा की चिंता किये बिना जब शतकीय आयु पूरा कर लेने वाला मतदाता मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्र मे आता है तो लोकतंत्र पर आस्था की सुखद अनुभूति होती है। नगर सरकार को चुनने मे 103 वर्षीय खातून बी ने मतदान कर यह साबित कर दिया है कि लोकतंत्र की अक्षुण्यता को बनाये रखने के लिए मताधिकार का उपयोग कितना जरूरी है। उन्होंने ने उमरिया नगर के मतदान केंद्र 8 रमपुरी मे मतदान किया।
निर्वाचन प्रेक्षक ने किया भ्रमण
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उमरिया जिले के लिए नियुक्त प्रेक्षक जीपी कबीर पंथी ने सुबह उमरिया नगर के मतदान केंद्रों 17,18,19 एवं 20 मे माक पोल मे भाग लिया तथा मतदान शुरू कराया। इसके बाद नौरोजाबाद तथा चंदिया नगरीय निकायों के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। मतदान के दौरान नौरोजाबाद की रिटर्निंग आफीसर नेहा सोनी तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर पंकज नयन तिवारी, चंदिया के रिटर्निंग आफीसर बृंदेश पाण्डेय तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर दशरथ सिंह भ्रमण मे रहकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के साथ ही मास्टर ट्रेनर के साथ मतदान दलों की समस्याओं का निराकरण कराया। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा लगातार समस्याओं के
निराकरण के मार्ग दर्शन तथा मतदान दलों के वापसी की व्यवस्था मे जुटे रहे।
पहले सामग्री जमा कराने वाले मतदान दलों का हुआ स्वागत
नगरीय निकाय नगर पालिका परिषद उमरिया मेे पार्षद पद के लिए संपन्न हुए मतदान के बाद सर्वप्रथम शासकीय प्राथमिक शाला सिंगलटोला कमरा नंबर एक का दल वापस शासकीय रणविजय प्रताप ंिसह महाविद्यालय उमरिया मे बनाएं गए काउंटर मे सामग्री जमा करानें पहुंचा। उसके बाद शासकीय प्राथमिक शाला छटनकैंप, शासकीय उमावि कमरा नंबर 2, नवीन शासकीय उमावि कालरी कक्ष क्रमांक 3 का दल पहुंचा। इसी तरह नगर परिषद नौरोजाबाद मे पार्षद पद के लिए संपन्न हुए मतदान के पश्चात सर्वप्रथम सामग्री जमा कराने वाले दल का रिटर्निग आफीसर एवं सहायक रिटर्निग आफीसर ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसी प्रकार चंदिया नगर परिषद मे मतदान संपन्न कराकर सर्वप्रथम मतदान केंद्र क्रमांक 6 व 7 का दल सामग्री वापस करनें पहुंचा, जिनका माल्र्यापण कर स्वागत किया गया।
निकायों मे 73 प्रतिशत मतदान
Advertisements
Advertisements