बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। सामाजिक बंधन कहें या खुद के माथे पर बिन ब्याही मां का कलंक लगने का भय जो एक मां ने ही ममता का गला घोंट मां शब्द को ही कलंकित कर डाला और अपने नवजात शिशु को नाले में फेंक फेंक दिया, जहां नवजात की मौत हो गयी, यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 नगरिया टोला के पास स्थित नाले की है। मामले की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुच मामले की पड़ताल में जुटी है। और यह पता लगाने की कोशिस कर रही यह घिनौना कृत्य किसने किया है। ब्योहारी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 नगरिया टोला के पास स्थित नाले के समीप में उस वक्त हलचल देखने को मिला जब नाले में एक नवजात का शव मिला तो लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गयी और पुलिस को भी सूचना दे दी, लोग कयास लगा रहे थे कि यह बिन ब्याही मां का बच्चा हो सकता है, वरना कोई बालक को इस तरह नाले में नहीं फेंकता, मामले की जनाकारी लगगते ही ब्यौहारी थानां प्राभारी समीर वारसी मौके पर पहुच मौका मुआयना किया, ब्यौहारी पुलिस मर्ग कायम कर फिलहाल मामले की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही कि इस तरह का घिनौना कृत्य किसने किया।इस मामले में ब्यौहारी थानां प्राभारी समीर वारसी का कहना है कि किसी अज्ञात के द्वारा एक नवजात को नाले में फेंक दिया ग्याज़ मर्ग कायम कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
शहडोल। सामाजिक बंधन कहें या खुद के माथे पर बिन ब्याही मां का कलंक लगने का भय जो एक मां ने ही ममता का गला घोंट मां शब्द को ही कलंकित कर डाला और अपने नवजात शिशु को नाले में फेंक फेंक दिया, जहां नवजात की मौत हो गयी, यह घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 नगरिया टोला के पास स्थित नाले की है। मामले की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुच मामले की पड़ताल में जुटी है। और यह पता लगाने की कोशिस कर रही यह घिनौना कृत्य किसने किया है। ब्योहारी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 नगरिया टोला के पास स्थित नाले के समीप में उस वक्त हलचल देखने को मिला जब नाले में एक नवजात का शव मिला तो लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गयी और पुलिस को भी सूचना दे दी, लोग कयास लगा रहे थे कि यह बिन ब्याही मां का बच्चा हो सकता है, वरना कोई बालक को इस तरह नाले में नहीं फेंकता, मामले की जनाकारी लगगते ही ब्यौहारी थानां प्राभारी समीर वारसी मौके पर पहुच मौका मुआयना किया, ब्यौहारी पुलिस मर्ग कायम कर फिलहाल मामले की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही कि इस तरह का घिनौना कृत्य किसने किया।इस मामले में ब्यौहारी थानां प्राभारी समीर वारसी का कहना है कि किसी अज्ञात के द्वारा एक नवजात को नाले में फेंक दिया ग्याज़ मर्ग कायम कर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
Advertisements
Advertisements