नारेन्द्र बहादुर सिंह के निधन पर कांग्रेस ने जताया दुख
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के वरिष्ठ समाजसेवी एवं एसईसीएल के सेवानिवृत सुरक्षा अधिकारी नारेन्द्र बहादुर सिंह के निधन पर कांग्र्रेस ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि स्व. सिंह एक मिलनसार और सहयोगी स्वभाव के धनी थे, जो सदैव सामाजिक कार्यो मे विशेष रूचि लेते थे। उनका निधन नगर व क्षेत्र के लिये अपूर्णीय क्षति है। पूर्व विधायक अजय सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पं. गंगाशरण द्विवेदी, ओपी द्विवेदी, रामकिशोर चतुर्वेदी, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, अशोक गौंटिया, मनोज सिंह, सुरेश सिंह, राजाराम राय, लालबहादुर सिंह, सेवादल अध्यक्ष सतोष सिंह, श्रीमती अनिता सिंह, शकुंतला धुवे, विजेन्द्र सिंह (अब्बू), श्रीमती सावित्री सिंह, धु्रव सिंह, राहुलदेव सिंह, मुकेश तिवारी, मुकेश मिश्रा, सुभाष नारायण सिंह, संजय अग्रवाल, राजीव सिंह, शिशुपाल सिंह सहित समस्त कांग्रेसजनो ने इस घटना पर गहन दुख व्यक्त करते हुए उन्हे शांति तथा परिजनो को कष्ट सहन करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
राजेन्द्र द्विवेदी की पत्नी के निधन पर कांग्रेस मे शोक
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी मानपुर के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी (उमरिया- बकेली) की पत्नी का गत दिवस आकस्मिक निधन हो गया। श्रीमती द्विवेदी विगत कई दिनो से अस्वस्थ चल रहीं थी, जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा था। पूर्व विधायक अजय सिंह, नरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पं. गंगाशरण द्विवेदी, ओपी द्विवेदी, रामकिशोर चतुर्वेदी, त्रिभुवन प्रताप सिंह, ठाकुरदास सचदेव, अमृतलाल यादव, अशोक गौंटिया, मनोज सिंह, सुरेश सिंह, राजाराम राय, लालबहादुर सिंह, सेवादल अध्यक्ष सतोष सिंह, श्रीमती अनिता सिंह, शकुंतला धुवे, विजेन्द्र सिंह (अब्बू), श्रीमती सावित्री सिंह, धु्रव सिंह, राहुलदेव सिंह, मुकेश तिवारी, मुकेश मिश्रा, सुभाष नारायण सिंह, संजय अग्रवाल, राजीव सिंह, शिशुपाल सिंह सहित समस्त कांग्रेसजनो ने इस घटना पर गहन दुख व्यक्त करते हुए मृत आत्मा को शांति तथा परिजनो को कष्ट सहन करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।