नारियों के सम्मान मे सहभागी बनें समाज

नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से महिलाओं को किया जा रहा जागरूक
उमरिया। महिला अपराधों और उनके उत्पीडऩ पर अंकुश लगाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा जमीनी स्तर पर महिला जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे गत दिवस जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौराहे मे संध्याकालीन संदेश नाट्य मंच उमरिया के कलाकारों द्वारा महिलाओ पर होने वाले अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा जागरूकता लाने के उददेश्य से नुक्कड नाटक के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओपी केके पांडेय, थाना प्रभारी राकेश उईके सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नुक्कड़ नाटक जैसे आयोजनों से महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के प्रति समाज के दायित्वों को सहजता से समझाया जा सकता है। उन्होने कहा कि नारी उपभोग की वस्तु नहीं है,हम सभी को उसका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने वालों पर कानून का डंडा तेजी से बरसेगा,उन्होंने जिले के अधिकांश सभी क्षेत्रों मे महिलाओं के सम्मान को लेकर नुक्कड़ नाटक के और आयोजनों कर और भी जागरूक करने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति लोगों को और अधिक सेंसटाइज्ड करने की मुहिम चलती रहेगी।
जो नारी का सम्मान करें वही असली हीरो: एसपी
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने कहा कि महिलाओं के सम्मान संबंधी गंभीर विषय को संदेश नाट्य मंच ने जिस सहज अंदाज मे प्रस्तुति दी है, टीम के कलाकार बधाई के पात्र हैं। अभी हाल के माह मे ऐसा पहला कार्यक्रम किया गया है, महिलाओं के सम्मान और उनके अधिकारों को लेकर ऐसे कार्यक्रम जिले के अलग-अलग हिस्सों मे अनवरत होते रहेंगे, उन्होंने महिला अपराधों को रोकने महती भूमिका अदा करने वाले मीडिया साथी केजी पांडे की तारीफ की और उन्होंने उन्हें जिले का असली हीरो बताया,साथ ही अज्ञात नवजात को पुलिस को सुपुर्द करने वाली नौरोजाबाद निवासी श्रीमती चौरसिया की भी जमकर तारीफ की और कहा कि यह हमारे जिले की हीरो हैं,हम सभी को इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *