नायब तहसीलदार ने किया राशन दुकान का औचक निरीक्षण
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के तामान्नारा राजस्व सर्किल के नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने गत दिवस ग्राम माली मे संचालित उचित मूल्य दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना तथा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाले खाद्यान्न की जानकारी प्राप्त की। साथ ही उचित मूल्य दुकान के स्टॉक एवं वितरण पंजी का भी निरीक्षण किया। नायब तहसीलदार श्री चतुर्वेदी ने सेल्समेन को शासकीय योजनाओं मे किसी तरह की कोताही न बरतने तथा हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा मे खाद्यान्न वितरित करने हेतु निर्देशित किया है।
जन चौपाल मे 52 प्रकरणों का निराकरण
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सीमांकन पखवाड़े के दूसरे चरण के अंतिम पखवाड़े मे नायब तहसीलदार वृत्त तामन्नारा द्वारा अब तक 18 सीमांकन रिपोर्ट की पुष्टि कर निराकरण किया गया है। इसी तारतम्य मे नायब तहसीलदार बांधवगढ़ आशीष चतुर्वेदी द्वारा जन चौपाल मे क्षेत्र के कृषकों की सुनवाई की गई तथा मौके पर ही 52 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमे सीमांकन के 18, नामांतरण के 3, नक्सा तरमीम के 23, बंटवारा के 1 तथा विविध मद के 7 प्रकरण शामिल है। जन चौपाल मे पेय जल समस्या का सामूहिक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसके निराकरण हेतु संबंधित विभाग को लेख किया गया है। नायब तहसीलदार ने बताया गया कि कलेक्टर के सतत निर्देशन मे आगे भी चौपाल लगाकर तथा कैम्प कोर्ट के माध्यम से राजस्व सेवाओं को सुलभ तथा पारदर्शी बनाने के लिये प्रयास किये जायेंगे। बताया गया है कि सीमांकन पखवाड़े के दोनों चरणों मे वृत्त तामन्नारा मे पूर्व के लंबित प्रकरणों सहित कुल 139 सीमांकन प्रकरणों मे पुष्टि कर आदेश पारित किये गये हैं।