नाबालिग से दुष्कर्म पर मामला दर्ज
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी मे एक केशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया है की आरोपी ललई कोल निवासी नेबूहा,थाना मझौली, जिला सीधी पिछले 4 माह से पीडि़ता का दैहिक शोषण कर रहा था। सांथ ही वह किसी से उसकी हरकत बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। परेशान युवती ने आखिरकार थाना मानपुर मे इसकी शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 376, 376(3)एवं पाक्सो एक्ट की धारा 3/4 5जे, 06का अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की है।
17 वर्षीय मासूम के अपहरण का मामला दर्ज
उमरिया। पाली थाना अंतर्गत ग्राम गिंजरी निवासी एक 17 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह मासूम 4 जनवरी से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इस मासूम बच्ची को बहला-फ ुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत क्षेत्र अंर्तगत ग्राम नरवार मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि दिनेश पिता बऊआ बैगा 40 वर्ष निवासी नरवार के साथ उसे के गांव के यशोदा बैगा, जंगली बैगा ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
स्कार्पियों की ठोकर से तीन युवक घायल
उमरिया। मानपुर जनपद क्षेत्र के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरमनिया पचपेडिय़ा बैरियर के आगे मोड़ पर स्कार्पियों वाहन की ठोकर लगने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक अन्नू पिता सुन्दर अगरिया 20, गोविन्द पिता लाला अगरिया 20, शिवप्रसाद पिता सुन्दर अगरिया 30 वर्ष सभी निवासी ग्राम दुब्बार पाली थाना पाली मोटर साईकिल से किसी काम से मानपुर की तरफ जा रहे थे, जैसे ही वह सरमनिया पचपेडिय़ा बैरियर के आगे मोड़ पर पहुंचे ही थे कि, तभी पीछे से लापरवाही पूर्वक स्कार्पियों वाहन क्रमांक एमपी 18 सी 2768 का चालक जोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे से तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। लोगों की मदद से तीनों युवकों को स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने स्कार्पियों वाहन चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।