नाबालिग से छेडख़ानी पर मामला दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम नरवार मे विगत दिवस किशोरी के सांथ छेडख़ानी करने पर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शंकर बैगा गांव की 15 वर्षीय बैगा आदिवासी बच्ची के घर मे घुस कर उसके सांथ दुराचार की नियत से छेडख़ानी करने लगा। बच्ची के मना करने के बाद भी बुरी नियत से हाथ पकडऩे लगा। जिस पर वह शोर शराबा की तो वह वहां से भाग निकला। पीडि़ता ने अपने परिजनों के साथ थाने मे इसकी शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने आरोपी शंकर बैगा के खिलाफ धारा 452, 354, 506 ताहि 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत पोडिया मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने दो आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस आरती पति बालमुकुंद लोनी 25 वर्ष निवासी ग्राम पोडिया के सांथ भुरा पिता सोभनाथ साहू और सोभनाथ साहू दोना निवासी ग्राम पोडिया द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 336, 34 का अपराध पंजीबद्व किया।