बिरसिंहपुरपाली। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्र.15 दफाई पाली निवासी एक नाबालिक बच्ची के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह बच्ची 11 दिसम्बर से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा इस मासूम बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है।
महिला से की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोघरी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती रामबती बाई पति मंगल सिंह गोड 29 निवासी घोघरी के साथ उसका पति म्ंगल सिंह पिता दुर्पाल सिंह गोड 32 ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 498, 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।
सियार के काटने से महिला की मौत
उमरिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कंचनपुर मे सियार के काटने से घायल महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमती मरियम बी पति मो.आजाद 35 निवासी कंचनपुर बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया विगत दिवस महिला को घर के समीप ही सियार ने काट दिया था। जिसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।